पकडे़ गए दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले, छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे. 

Advertisement
 दिल्ली के जंगपुरा स्थित शोरूम से हुई थी चोरी दिल्ली के जंगपुरा स्थित शोरूम से हुई थी चोरी

हिमांशु मिश्रा / सुमी राजाप्पन

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश शातिर चोर बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इनके पास रिकवरी भी की है. 

दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग से 7 चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उसके पास से दिल्ली शोरूम से चोरी किया गया 18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी समेत 28 लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है. 

आरोपी लोकेश (बीच में) शातिर चोर है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

लोकेश के ऊपर कई राज्यों में मामले दर्ज

लोकेश के ऊपर तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. उसने 10 दिन पहले ही दुर्ग में स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास किराए से कमरा लिया था. बिलासपुर पुलिस कवर्धा से उसका पीछा कर रही थी और भिलाई में उसे पकड़ लिया. 2019 में 5 करोड़ की चोरी के मामले में उसका नाम आया था. उसने चोरी की वही तकनीक अपनाई थी जो उसने दिल्ली में की थी. वह कवर्धा जिले का रहने वाला है.

Advertisement

रविवार को हुई थी चोरी

शोरूम मालिक ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी. शोरूम खाली देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर घुसे थे चोर 

जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें थीं, इसमें शोरूम के बगल से सीढ़ियां हैं, जहां से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत काटी थी. कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोर छोटी-सी जगह काटकर दुकान में घुसे थे. चोरों ने सोने और हीरे की ज्वेलरी तो पूरी साफ कर दी, लेकिन चांदी की ज्वेलरी छोड़ दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement