दिल्ली: 'जामा मस्जिद की मरम्मत करे ASI', शाही इमाम ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

शाही इमाम ने पीएम नरेंद्र मोदी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में मरम्मत कार्य करने का निर्देश देने की अपील की. शाही इमाम ने मस्जिद की जर्जर मीनार की तस्वीर भी साझा की है.

Advertisement
ऐतिहासिक जामा मस्जिद ऐतिहासिक जामा मस्जिद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • जामा मस्जिद की मरम्मत की अपील
  • PM मोदी को शाही इमाम ने भेजी चिट्ठी

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. शाही इमाम ने पीएम मोदी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में मरम्मत कार्य करने का निर्देश देने की अपील की. शाही इमाम ने मस्जिद की जर्जर मीनार की तस्वीर भी साझा की है.

पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जामा मस्जिद को देखभाल की सख्त जरूरत है और बताया कि 1956 से एएसआई द्वारा विशेष मामले के रूप में इसकी मरम्मत समय-समय पर की जाती रही है, इमारत के कई पत्थर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और अक्सर गिरते रहते हैं.

Advertisement

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि जामा मस्जिद से कल भी कुछ पत्थर गिरे थे. उन्होंने गिरे हुए पत्थरों, उनसे हुई क्षति और मीनार की जर्जर स्थिति की तस्वीरें भी भेजीं. बुखारी ने कहा कि इन पत्थरों के गिरने से उनके आसपास के अन्य पत्थरों का सहारा चला गया है और वे कमजोर हो गए हैं.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस तरह किसी भी गंभीर दुर्घटना से बचने के लिए तत्काल मरम्मत की जरूरत है. उन्होंने पीएम से एएसआई को स्मारक, विशेष रूप से दो मीनारों का निरीक्षण करने और इसकी आवश्यक मरम्मत शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement