दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है. उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है, लेकिन आगे जांच के बाद नई धाराएं जुड़ सकती हैं. हालांकि अब तक की जांच में किसी भी राजनीतिक दल या संगठन का नाम इस मामले में सामने नहीं आया है.
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने जामा मस्जिद में प्रदर्शन के मामले में बताया कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है क्योंकि बिना परमिशन के प्रदर्शन हुए. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. हर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, पुलिस को कुछ वाट्सएप मैसेज की भी जानकारी मिली है. इनकी जांच भी की जा रही है. अंदेशा है कि प्रदर्शन कुछ लोगों ने पहले ही तय किया था. इस तरह आवाज़ आई थी कि दुकान बंद होगा पर हुआ नहीं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में किसी भी राजनीतिक पार्टी या संगठन का नाम सामने नहीं आया है.
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद में प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के बारे में कुछ पता नहीं है. न ही मस्जिद की ओर से कोई विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था. उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने जामा मस्जिद चौक पर यानी गेट नंबर एक पर नारे लगाने शुरू कर दिए. ये कौन लोग हैं, ये तो पुलिस पता लगाएगी. पुलिस को मालूम होगा, ये कौन लोग हैं किन लोगों ने ये नारेबाजी की है. किसी को पता नहीं था मेरे खयाल से पुलिस को भी पता नहीं था की कोई प्रदर्शन होने वाला है.
हिमांशु मिश्रा