दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, रेड में 2 आतंकी गिरफ्तार, दिवाली पर धमाके की थी तैयारी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS-प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एक को साउथ दिल्ली और दूसरे को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया. दोनों IED ब्लास्ट और फिदायीन हमले की तैयारी में थे.

Advertisement
दिल्ली पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन में मिली जिम्मेदारी (File Photo: ITG) दिल्ली पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन में मिली जिम्मेदारी (File Photo: ITG)

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS-प्रेरित मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आतंकियों को रेड के दौरान पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरे आतंकी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. साउथ दिल्ली में एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई है.

ये दोनों आतंकी IED ब्लास्ट की योजना को अंतिम चरण में अंजाम देने की तैयारी में थे. सूत्रों के मुताबिक, वे फिदायीन अटैक की भी ट्रेनिंग ले रहे थे. 

Advertisement

ऑपरेशन जारी है और कई खुफिया एजेंसियां मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं.

साउथ दिल्ली और मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रेड के बाद दो आतंकी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार किए गए एक आतंकी का संबंध दिल्ली से है, जिसे साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. दूसरा आतंकी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ है. ये दोनों आतंकी ISIS मॉड्यूल का हिस्सा थे.

IED ब्लास्ट और फिदायीन हमले की तैयारी

गिरफ्तार किए गए ऑपरेटिव IED ब्लास्ट करने की अवस्था में थे. खुफिया जानकारी के मुताबिक, वे फिदायीन हमले की भी ट्रेनिंग ले रहे थे. कई खुफिया एजेंसियां गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं, ताकि मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: सर्बिया संसद के बाहर गोलीबारी और आगजनी, राष्ट्रपति ने बताया 'आतंकी हमला'

Advertisement

धमाके की तैयारी में थे आतंकी 

दिल्ली पुलिस के एडिशन सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, "आईएसआईएस के दो ऑपरेटिव पकड़े गए हैं, ये घड़ी से टाइमर बनाने की कोशिश में थे. इसके अलावा ये आईईडी बनाने की कोशिश में थे. दिल्ली में रेकी की गई थी. साउथ दिल्ली के एक बड़े मॉल की रेकी की थी. इनके पास अब लैपटॉप और फोन मिला है."

उन्होंने आगे बताया कि बरामद किए गए गैजेट्स से काफी जनकारी मिली है. दिल्ली में दीवाली पर धमाके की तैयारी थी. एक घड़ी मिली है, जिससे टाइमर बनाना था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement