दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी है. इस दौरान कोर्ट ने मनीष सिसोदिया का जिक्र किया. इसके साथ ही 3 शर्तें भी लगाई हैं. कोर्ट ने कहा कि जैन को 50 हजार रुपये का निजी मुचलका भरना होगा. जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन देर शाम रिहा हो गए.
कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को लेकर क्या कहा?
कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से पहले AAP नेता मनीष सिसोदिया का जिक्र किया. अदालत ने मनीष सिसोदिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को संदर्भित किया, जिसमें मौलिक अधिकार के रूप में त्वरित सुनवाई के अधिकार पर जोर दिया गया था. लिहाजा कोर्ट का आदेश मनीष सिसोदिया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी काफी हद तक निर्भर था.
कोर्ट ने कौन सी तीन शर्तें लगाईं?
कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने तीन शर्तें लगाई हैं. पहली- सत्येंद्र जैन मामले से जुड़े किसी भी गवाह या व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकेंगे. दूसरी- वह किसी भी तरह से मुकदमे को प्रभावित नहीं करेंगे. तीसरी- AAP नेता को अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत से बाहर यात्रा करने पर भी रोक रहेगी.
कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
अदालत ने सुनवाई में देरी और सत्येंद्र जैन के लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला दिया. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि सुनवाई में देरी और 18 महीने की लंबी कैद और इस तथ्य को देखते हुए कि ट्रायल शुरू होने में लंबा समय लगेगा, निष्कर्ष पर पहुंचने की बात तो दूर है. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए व्यक्तिगत स्वतंत्रता के महत्व पर भी जोर दिया, खासकर जब PMLA जैसे सख्त कानूनों से जुड़े मामले की बात आती है.
केजरीवाल बोले- वेलकम बैक सत्येंद्र
सत्येंद्र जैन की जमानत पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई, इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई, एक पैसा भी नहीं मिला. इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदीजी ने इन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए. वेलकम बैक सत्येंद्र जैन.
सत्येंद्र जैन की जमानत पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ED जैसी जो संस्थाएं हैं, वो लोगों को जेल में डालकर सड़ा देती हैं. मुझे दुख है इस बात का कि बिना कोई आरोप सिद्ध हुए लोग सालों तक जेल में रह जाते हैं. काफी लोगों को ED से संबंधित मामलों में जमानत मिली है. अगर आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो आपके खिलाफ क्लीन चिट आ जाएगी और अगर आपने उनसे सवाल पूछा तो आपके घर ED आएगी. न्यायपालिका को एक ज्यादा गंभीर, सशक्त पहल करनी चाहिए.
सृष्टि ओझा