दिल्ली सरकार ने कोविड को लेकर जारी की नई एडवाइजरी, अस्पतालों को तैयारी करने के निर्देश

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कई राज्यों में कोविड मामलों की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक अहम एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस एडवाइजरी में सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा, सभी जरूरी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, बायपैप मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) यूनिट पूरी तरह क्रियाशील अवस्था में होने चाहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह भी निर्देश दिया है कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजा जाए. साथ ही, दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों में कार्यरत समर्पित कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग आयोजित की जाए और सभी स्वास्थ्य केंद्रों (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग ‘इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म’ (IHIP) पोर्टल पर की जाए.

इसके अतिरिक्त, एडवाइजरी में अस्पताल परिसर और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनने जैसे श्वसन संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य करने पर भी जोर दिया गया है. देशभर में कोविड के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को गुजरात में 15, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन कोविड मामलों की पुष्टि हुई. 

Advertisement

बुधवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने जानकारी दी थी कि मई महीने में राज्य में अब तक 182 कोविड मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को बताया कि राज्य में वर्तमान में 16 सक्रिय कोविड मामले हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement