दिल्ली सरकार का अहम फैसला- 75 सेंटर पर कोविशील्ड, छह सेंटर पर मिलेगी कोवैक्सीन

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि 75 वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाएगी. जबकि छह वैक्सीनेशन सेंटर पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement
कल से कोरोना टीकाकरण अभियान (फाइल फोटो) कल से कोरोना टीकाकरण अभियान (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • कल से देश में शुरू होगा वैक्सीनेशन
  • दिल्ली सरकार ने जारी की अहम गाइडलाइन

दिल्ली में मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि 75 वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाएगी. जबकि छह वैक्सीनेशन सेंटर पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जाएगी. यह सभी केंद्र सरकार के अस्पताल हैं. यानी दिल्ली सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सिर्फ कोविशील्ड के शॉट लगाए जाएंगे. जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल सिर्फ कोवैक्सीन के टीके लगाएंगे.

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक 'ऐसा स्पष्ट वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि दोनों वैक्सीन आपस में मिक्स-अप ना हों. लाभार्थी को पहली डोज जिस वैक्सीन की लगी है दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगे. जिस टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड लगेगी वहां कोवैक्सीन नहीं लगाई जाएगी और जहां कोवैक्सीन लगाई जाएगी वहां पर कोविशील्ड नहीं लगाई जाएगी. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर आजतक से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए 81 साइट चिन्हित किये गए हैं. इनमें से ज्यादातर अस्पताल ही हैं. एक साइट पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि दरअसल एक सेंटर में एक तरह की वैक्सीन ही लागई जाएगी. डिवीजन से फर्क नही पड़ता है. वैक्सीन को मिक्स-अप नहीं कर सकते हैं क्योंकि किसी एक लाभार्थी को जो वैक्सीन लगाई जाएगी, वही वैक्सीन एक महीने बाद भी लगेगी. तो उन्हें मिक्स-अप नहीं किया जा सकता है. एक सेंटर को एक वैक्सीन के लिए ही चिन्हित किया गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन में एक वैक्सीन की मात्रा कम है तो दूसरी की ज्यादा. इसलिए वैक्सीन की क्वांटिटी को ध्यान में रखकर डिवाइड किया गया है कि जितने भी सेंटर हैं, उनमें कोवैक्सीन या कोविशिल्ड ही लगेगी. एक सेंटर में 2 वैक्सीन मिक्स नहीं हो सकती है. वरना ध्यान कैसे रखेंगे कि किस लाभार्थी को कौनसी वैक्सीन लगाई गयी? इसलिए जिस सेंटर में कोविशील्ड या को-वैक्सीन लगाई गयी है वहां दोबारा वही वैक्सीन लगेगी.

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 340 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में पहली बार पॉजिटिविटी रेट 0.48% है. गुरुवार को सिर्फ चार मौत के मामले दर्ज हुए हैं जो पिछले 9 महीने का सबसे कम आंकड़ा है. लगता है कि तीसरी लहर अब काफी ठहर गयी है. फिर भी दिल्ली वाले मास्क जरूर लगाएं ताकि कोरोना को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

देखें: आज तक लाइव टीवी  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार से उन्हें 2.74 लाख वैक्सीन की डोज मिली हैं जो 1.2 लाख हेल्थवर्कर्स के लिए काफी हैं. दिल्ली में कोविशील्ड, कोवैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है. 

बता दें, दिल्ली में पहले दिन कुल 8000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. हालांकि, जैसे-जैसे वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा ये संख्या बढ़ेगी. शुरुआती फेज में देशभर में पहले दिन में करीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है.

Advertisement

दिल्ली में कम हो रही कोरोना की दहशत
दिल्ली में कोरोना महामारी का संकट तेजी से कम होता जा रहा है. कोरोना की वजह से राजधानी में पिछले 24 घंटे में महज 4 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले सामने आए तो वहीं 390 मरीज ठीक भी हुए. 

दिल्ली में कोरोना वायरस के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम लोगों की मौत हुई. फिलहाल यहां पर अब कुल 2,937 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 340 नए केस दर्ज हुए हैं. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से संक्रमित केस की संख्या 6,31,589 पहुंच गई है. 

इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5% से भी कम हो गई है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.48% तक पहुंच गई है. अब तक का यह सबसे कम स्तर है. दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.83 फीसदी तक पहुंच गया है और यह अब तक की सबसे बड़ी दर है. 

दिल्ली में इस समय 3 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं. यहां पर एक्टिव मरीजों की दर 0.46 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना डेथ रेट घटकर 1.7 फीसदी हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement