दिल्ली में गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के बढ़ गए रेट, 13 साल बाद PUCC सर्टिफिकेट की फीस में बढ़ोतरी

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण जांच (PUC Certificate) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में पहले की तुलना में अब वाहन प्रदूषण जांच कराने पर पीयूसी प्रमाण पत्र लेने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा. इसके लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं.

Advertisement
दिल्ली में गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के रेट बढ़े (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली में गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के रेट बढ़े (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

दिल्ली सरकार ने 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों (Pollution Checking Rates) में संशोधन किया है. वाहनों के लिए जो नई प्रदूषण जांच दरें तय की गई हैं उनमें पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये का भुगतान करना होगा.

वहीं पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (बॉयो फ्यूल सहित) चार पहिया और उससे ऊपर की श्रेणियों के लिए 110 रुपये देने होंगे. इसके अलावा डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए 140 रुपये की दर तय की गई है.

Advertisement

2011 में यह दरें क्रमशः 60 रुपये, 80 रुपये और 100 रुपये थी.  इससे पहले, 2005 में दरों को संशोधित कर क्रमशः 35 रुपये, 45 रुपये और 60 रुपये किया गया था.

आपको बता दें कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली का परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्रों की समय-समय पर जांच करता है. वैध PUC प्रमाणपत्र न होने पर दिल्ली में में 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement