दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग! ये 5 नियम तोड़े तो आज से भरना होगा 2 हजार का चालान

शुक्रवार को सूबे में कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना ही लिया गया. लेकिन शनिवार से यह रकम दो हजार हो जाएगी. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पांच नियमों के उल्लंघन करने पर दो हजार का चालान भरना होगा.

Advertisement
कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने पर दो हजार का चालान भरना होगा.(फाइल फोटो-PTI) कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने पर दो हजार का चालान भरना होगा.(फाइल फोटो-PTI)

कुमार कुणाल / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • पांच नियमों के उल्लंघन पर दो हजार का चालान
  • दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे की केजरीवाल सरकार ने नियमों में सख्ती बढ़ा दी है. अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार का चालान भरना होगा. पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये ही थी.

शुक्रवार को सूबे में कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना ही लिया गया. लेकिन शनिवार से यह रकम दो हजार हो जाएगी. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पांच नियमों के उल्लंघन करने पर दो हजार का चालान भरना होगा.

Advertisement

1. मास्क ना लगाना
2. क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करना
3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना
4. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना
5. सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा और तंबाकू का सेवन करना

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 6,608 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान राजधानी में 118 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,159 हो गई है. दिल्ली में इस समय 40,936 एक्टिव केस हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है. इस दौरान 8,775 मरीज ठीक हुए हैं और यह रिकॉर्ड है. इससे पहले 20 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 7,725 मरीज ठीक हुए थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement