इस बार कम प्रदूषित है दिल्ली की हवा, आंकड़ों से हुआ खुलासा

साल 2016 में जनवरी के माह में 6 बार हवा की गुणवत्ता गंभीर रही जबकि 2017 की जनवरी में ऐसा एक भी नई दिन बीता. नवंबर 2016 में गंभीर हवा गुणवत्ता के दिनों की संख्या 10 रही, लेकिन इस साल स्मॉग के बावजूद भी ऐसी गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या सिर्फ सात है.   

Advertisement
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बहस दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बहस

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बहस जारी है इस बीच सीबीसीबी ने आंकड़े जारी कर यह बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बाद दिल्ली की हवा कम प्रदूषित है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी छान-बीन में पाया कि 28 नवंबर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पिछली साल की तुलना में ज्यादा बेहतर और संतोषजनक रही. इस साल जुलाई के माह में भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 'अच्छी' थी.

Advertisement

दिल्ली में इस साल 45 दिन 'संतोषजनक' स्तर वाली हवा दर्ज की है जबकि पिछले साल ऐसे दिनों की संख्या सिर्फ 24 थी. वहीं इस साल 'मध्यम' स्तर की हवा गुणवत्ता वाले दिनों से संख्या 104 रही जबकि पिछले साल इसी स्तर के साथ 85 दिन बीते थे. सबसे ज्यादा बदलाव 'गंभीर' स्तर की गुणवत्ता में आया है.

साल 2016 में जनवरी के माह में 6 बार हवा की गुणवत्ता गंभीर रही जबकि 2017 की जनवरी में ऐसा एक भी नई दिन बीता. नवंबर 2016 में गंभीर हवा गुणवत्ता के दिनों की संख्या 10 रही, लेकिन इस साल स्मॉग के बावजूद भी ऐसी गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या सिर्फ सात है.    

इस साल दिल्ली में ऐसा कम ही हुआ है जब हवा की गति धीमी रही हो. नवंबर के पहले सप्ताह में ऐसा देखने को मिला था जो भारी स्मॉग भी वजह भी बना. बोर्ड का मानना है कि दिल्ली का सौभाग्य है कि इस बार पिछले साल की तुलना में हवा की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर है. हवा की क्वालिटी पर नजर रखने वाली संस्था 'सफर' के मुताबिक अगले दो दिन हवा की गुणवत्ता कम हो सकती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement