दिल्ली: रोहिणी में एनकाउंटर, एक बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी जख्मी

दिल्ली के रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. मृतक का नाम दीपक बताया जा रहा है. वहीं, इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

दिल्ली के रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. मृतक का नाम दीपक बताया जा रहा है. वहीं, इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. 

बताया जा रहा है कि पुलिस को रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में बदमाशों के छिपे होने की खबर मिली थी. पुलिस ने बदमाशों को घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा. तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया. दोनों ओर से 15 राउंड गोलियां चलीं. 

Advertisement

पुलिस ने चलाईं 9 राउंड गोलियां
पुलिस ने 9 राउंड गोलियां चलाईं. जबकि बदमाशों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं. मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी हुआ है. वहीं, दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. 

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के बेगमपुर से ही कुख्यात गोगी गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुए थे. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट के बाद गोगी गैंग चर्चा में आया था. कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की मौत हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement