OTT पर वेब सीरीज में गाया है गाना, 'ऑपरेशन मालामाल' के लिए सिंगर बन गया कातिल, Video

दिल्ली के कृष्णा नगर में 31 मई को मां-बेटी का डबल मर्डर हुआ था. दो में से एक आरोपी सिंगर ने हत्या को लेकर कई चौंकाने वाली बातें पुलिस को बताईं. उसने बताया कि इस मर्डर को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक कोड नेम रखा था, जो कि 'ऑपरेशन मालामाल' था. सिंगर ने बताया कि OTT प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज आने वाली है. उसके लिए उसने गाना भी गाया है.

Advertisement
पेशे से सिंगर है हत्यारोपी अंकित. पेशे से सिंगर है हत्यारोपी अंकित.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

क्या कोई इतना बेरहम हो सकता है कि चंद पैसों के लालच में किसी की जान ही ले ले? जी हां दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पैसों का इतना लालच होता है कि वे उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसका ताजा उदाहरण है दिल्ली में हुआ मां-बेटी का डबल मर्डर केस. जिसमें कंप्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर ने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दो हत्याएं कर दीं. कैसे रची गई पूरी साजिश इस पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि 'OPERATION MALAMAAL' के तहत मां-बेटी की हत्या की साजिश रची गई थी. यह डबल मर्डर लूट के इरादे से किया गया था. मृतका मां-बेटी कृष्णा नगर में रहती थीं. दोनों की हत्या बेटी को कंप्यूटर सिखाने वाले टीचर ने की थी. वो भी अपने सिंगर और कंपोजर भाई के साथ मिलकर.

डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, 31 मई को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक घर में 76 वर्षीय महिला राजरानी और उनकी बेटी 39 वर्षीय गिन्नी करार की हत्या कर दी गई थी. मृतक राजरानी आकाशवाणी में काम कर चुकी थीं, वे तबला आर्टिस्ट भी रहीं. उनकी बेटी गिन्नी करार को बोलने और सुनने की समस्या थी. गिन्नी MA Fine Arts कर चुकी थी. घर में ये दोनों ही रहते थे. 

गिन्नी की दो और बहने हैं, जो अलग रहती हैं, गिन्नी के पिता का निधन हो चुका है. मृतक राजरानी ने बेटी गिन्नी को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सर्च करने के बाद कई टीचर रखे थे, जिनमें एक टीचर किशन सिंह भी था. किशन कंप्यूटर क्लास लेता था.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के लिए अंकित को असम से बुलाया
किशन ने गिन्नी को कंप्यूटर सिखाने के दौरान गौर किया कि घर की मकान मालकिन के बैंक खाते में लाखों रुपये हैं, तो घर पर भी काफी रुपये हो सकते हैं. ये सोचकर किशन ने राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की हत्या कर रुपये लूटने की साजिश रची.

इस साजिश में किशन ने अपने दोस्त म्यूजिक कंपोजर अंकित कुमार को असम से बुलाया और रुपयों का लालच देकर उसे हत्या की साजिश में शामिल किया. उसने अंकित की टिकट भी खुद बुक करवाई. अंकित दिल्ली पहुंचा. फिर दोनों ने कई दिन तक पहले रेकी की और फिर मौका पाकर मां-बेटी की हत्या कर दी.

घर से कैश और सामान लेकर फरार हो गए आरोपी
दोनों आरोपी मां-बेटी की हत्या के बाद घर में रखा एपल लैपटॉप, महंगी घड़ियां और 50-60 हजार रुपये और अन्य महंगा सामान लेकर फरार हो गए. 31 मई को जब आस-पास के लोगों को बदबू आने लगी तो पुलिस को फोन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि दोनों की गला रेतकर हत्या की गई.

वॉट्सएप ग्रुप बनाया, कोड नेम दिया
आरोपियों ने सोचा था कि घर में काफी कैश और ज्वैलरी होगी, लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी किशन सिंह का पता लगाया. पुलिस उसके घर लक्ष्मी नगर पहुंच गई और उससे पूछताछ की. इसके बाद हत्या का पर्दाफाश हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने हत्या के लिए Whatsapp पर एक ग्रुप बनाया था, जिसका नाम उन्होंने 'OPRATION MALAMAAL' रखा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान और कैश बरामद कर लिया है.

वेब सीरीज के लिए गाया है आरोपी ने गाना
आरोपी अंकित ने बताया कि आने वाली एक वेब सीरीज में गाना भी गाया है. इसके अलावा भोजपुरी फिल्म में भी वह गाने गा चुका है. उसने बताया कि सिंगर होने के साथ-साथ वह म्यूजिक कम्पोजर भी है. जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उसने भाई का साथ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement