राजधानी दिल्ली में डेंगू के 705 नए मामले सामने आए, आंकड़ा पहुंचा 8,000 के पार

रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के कुल 8,063 मामलों में से 4,188 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि दूसरे राज्यों से यहां उपचार के लिए आने वालों की संख्या 3,875 है. बता दें कि 6 नवंबर तक डेंगू के 7,358 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे हैं.  पिछले एक सप्ताह के दौरान कम से कम 705 नए मामले सामने आने की खबर है. इन्हें मिला कर इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,000 से ज्यादा हो गई.

नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि 11 नवंबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के क्रमश: 1,106 और 855 मामले दर्ज किए गये थे.

Advertisement

दिल्ली में डेंगू के मामलों  की संख्या में बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के कुल 8,063 मामलों में से 4,188 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि दूसरे राज्यों से यहां उपचार के लिए आने वालों की संख्या 3,875 है. बता दें कि 6 नवंबर तक डेंगू के 7,358 मामले दर्ज किए गए. आपको बता दें कि इस साल डेंगू से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

2 लाख घरों में मिली ब्रीडिंग

एमसीडी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में जनवरी से अबतक करीब 2 लाख घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिल चुकी है. इसके अलावा 1 लाख 62 हज़ार 333 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं नोटिस के बावजूद ब्रीडिंग पाए जाने पर 28 हज़ार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement