दिल्ली: काम से घर लौट रहे सगे भाइयों पर बदमाशों ने किया हमला... एक की मौत, दूसरा घायल

दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. जिससे एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाइयों पर हमला उस वक्त किया गया, जब वे एक मॉल से नौकरी करके घर लौट रहे थे.

Advertisement
बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर किया हमला. (Photo: Representational ) बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर किया हमला. (Photo: Representational )

हिमांशु मिश्रा

  • दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र की गुप्ता कालोनी में 18 वर्षीय युवक विवेक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को शुक्रवार की रात में अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि बदमाशों ने विवेक के सगे भाई अमन पर भी चाकू से हमला किया. जिससे अमन भी घायल हो गया. अमन का एम्स दिल्ली में वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है.

Advertisement

भाई का आरोप है कि 8 से 10 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट विवेक और अमन के परिवार वाले मालवीय नगर थाना पहुंच गए. जहां उन्होंने विरोध किया. घरवालों के मुताबिक रात से दिन हो गया, अभी तक पुलिस ने किसी को नहीं गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: दोस्ती, धोखा और मर्डर... दोस्त की बीवी से अवैध संबंध के शक में गई BJP नेता की जान, ऐसे खुला राज

मॉल में काम करते थे दोनों भाई

परिवार को यकीन नहीं है कि आखिर किसने उनके दोनों बच्चों पर हमला किया. हालांकि, हत्याकांड को लेकर पुलिस पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है. जबकि परिजनों ने इससे इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: 'विपिन के दूसरी महिलाओं से संबंध थे', यूपी महिला आयोग की टीम से बोलीं निक्की भाटी की बहन; फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मर्डर केस

Advertisement

मृतक के पिता अजय ने कहा कि विवेक और अमन दोनों कई साल से सिलेक्ट सिटी मॉल साकेत में काम करते थे. दोनों भाइयों का बदमाशों ने मॉल से पीछा किया और मौका देखकर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement