दिल्ली में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स और उसकी पत्नी ने मिलकर सुसाइड करने की योजना बनाई. इसके लिए दोनों ने फांसी लगाने की कोशिश की, जिसमें शख्स की मौत हो गई, जबकि महिला बच गई.
पुलिस ने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार को एक 40 वर्षीय शख्स और उसकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाने की कोशिश की. इसमें महिला बच गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बेटी ने मां को बचा लिया
दिल्ली पुलिस के सानियर अधिकारी ने बताया, अनवर (40) और उसकी पत्नी अर्जिना (35) ने फांसी लगाने की कोशिश की, इसमें अनवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को उसकी बेटी ने बचा लिया. इस मामले में जांच चल रही है.
बीते कई दिनों से हो रहा था झगड़ा
शुरुआती जांच के मुताबिक, सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच बीते कई दिनों से झगड़ा हो रहा था. बताया जा रहा है कि घरेलू मामलों को लेकर 2-3 दिनों से कुछ ज्यादा ही मामला बढ़ गया था. जिसकी वजह से दंपति ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि अबतक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि उनके घर में और कौन-कौन है. पुलिस ने बताया कि घर में बेटी ही थी, जिसने अपनी मां को बचा लिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
aajtak.in