Delhi Crime: 11 साल के बच्चे की हत्या कर बेड बॉक्स में छिपा दी लाश, CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला

Delhi Crime: इंद्रपुरी इलाके में एक 11 साल के बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को पलंग के बॉक्स में छुपा दिया. बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि जब बेटा नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने पति जितेंद्र को फोन किया था. जितेंद्र ने एक महिला को लाइन पर लिया उसने कहा था कि जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो अगर वह चीज तुमसे छिन जाए तो कैसा लगेगा. 

Advertisement
11 साल के बच्चे की हत्या कर शव को बॉक्स में छुपाया 11 साल के बच्चे की हत्या कर शव को बॉक्स में छुपाया

हिमांशु मिश्रा

  • वेस्ट दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से एक 11 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. हत्या के बाद बच्चे के शव को पलंग के बॉक्स में छुपा दिया. मृतक बच्चे की मां ने एक महिला पर बेटे की हत्या का शक जाहिर किया है. पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

बच्चे का नाम दिव्यांश था और वह अपनी मां के साथ इंद्रपुरी इलाके के ई-ब्लॉक में किराए के घर पर रहता था. बच्चे की मां नीलू ने पुलिस को बताया कि जब वह गुरुवार की शाम घर आई तो उसका कमरा बाहर से लॉक था और घर के अंदर दिव्यांश नहीं था. तो उन्हें लगा कि बेटा कहीं बाहर घूमने गया होगा.

बच्चे की हत्या के बाद शव को पलंग के बॉक्स में छुपा दिया

तभी उसकी डांस टीचर का फोन आया और उन्होंने मां नीलू को बताया कि दिव्यांश क्लास के लिए नहीं आया है. फिर मां ने बेटे को खोजना शुरू किया. बाहर आकर देखा तो दिव्यांश के जूते चप्पल वहीं पर रखे हुए हैं और घर कुछ फैला हुआ दिख रहा है. जब उन्होंने बैड का बॉक्स उठाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बॉक्स के अंदर उनके बेटे की लाश थी. 

Advertisement

मां नीलू जोर से चिल्लाई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तुरंत ही बच्चे को उठाकर डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि मां बेटे अकेले किराए के मकान में रहते थे.  पति-पत्नी के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. नीलू का कहना है कि जब बेटा नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने पति जितेंद्र को फोन किया था. 

मृतक बच्चे की मां ने पति की महिला दोस्त पर शक जाहिर किया

इसके बाद पति जितेंद्र ने एक महिला को भी लाइन पर लिया था. उसने नीलू से कहा था कि  जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो अगर वह चीज  तुमसे छिन जाए तो कैसा लगेगा. इसके बाद नीलू बहुत घबरा गई थी. नीलू के मुताबिक उस महिला का इनके पति के साथ दोस्ती है.

हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें  BLK अस्पताल से 11 साल के दिव्यांश की मौत की सूचना मिली थी. उसके गले पर निशान थे, बच्चे की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. आरएमएल अस्पताल में पीएम कराया गया. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके छिपने के संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

Advertisement

(इनपुट- मनोरंजन कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement