कोरोना: दिल्ली में संक्रमण दर 3 हफ्ते बाद सबसे कम, मौत का आंकड़ा 19 हजार के पार

दिल्ली में रिकवरी दर भी 91.83 फीसदी हो गई है. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 6.71 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में सामने आए 17,364 केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,10,231 हो गई है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटी है. (फाइल फोटो) दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटी है. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की मौत
  • 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए केस
  • मौत का आंकड़ा 19 हजार के पार

देशभर में कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में भी कोरोना का आतंक जारी है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 332 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 17,364 नए मामले भी सामने आए हैं. मौत के इन आंकड़ों के साथ ही सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 19,071 हो गई है.

Advertisement

हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि सूबे में बीते तीन हफ्ते में पहली बार संक्रमण दर सबसे कम हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 23.34 फीसदी हो गई है. इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56 फीसदी थी. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 87,907 है.

फिलहाल 49,865 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में रिकवरी दर भी 91.83 फीसदी हो गई है. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 6.71 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में सामने आए 17,364 केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,10,231 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 20,160 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 12,03,253 हो गई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 74,384 टेस्ट हुए हैं जिसके बाद  टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,77,51,509 हो गया है.बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट में RTPCR टेस्ट 62,921 एंटीजन 11,463 हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा भी 51 हजार के पार हो गया है. अब यहां  51,338 हॉट स्पॉट हैं.  वहीं, दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.46 फीसदी है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement