दिल्ली में कोरोना (Corona) के आंकड़े लगातार कम होते चले जा रहे हैं. आज पिछले 24 दिनों में इस साल सबसे कम कोरोना केस आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए केस आए हैं. ये इस साल एक दिन में सबसे कम आंकड़ा है.
लेकिन कम होते आंकड़ों के गुमान में जरा भी लापरवाही दिल्लीवालों को बहुत महंगी पड़ सकती है. दिल्ली के पॉश मार्केट लाजपत नगर में इसी लापरवाही की मिसाल देखने को मिली. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए प्रशासन ने मार्केट को ही बंद कर दिया.
कोरोना नियमों (Corona protocol) का पालन न होने के मद्देनजर लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है. बता दें कि दिल्ली में 54 नए केस मिलने के साथ ही संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर 0.09 फीसदी पर पहुंच गई है. दिल्ली में ये लगातार पांचवें दिन 100 से कम कोरोना केस आए हैं. इस तरह सरकारी आंकड़ों में दिल्ली कोरोना मुक्त होने की ओर है.
24 घंटे में 2 मौतें
राजधानी में 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है. इस के साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,997 हो गया है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस 912 हो गए हैं. दिल्ली में इस वक्त होम आइसोलेशन में 281 मरीज हैं.
यहां रिकवरी दर पहली बार 98.19 फीसदी हुई है. 24 घंटे में 132 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में 61,405 टेस्ट किए गए थे.
चिंता बढ़ा रही SBI की स्टडी
आंकड़ों को देखकर देश में कोरोना की चिंताओं से इसलिए मुक्त नहीं हुआ जा सकता क्योंकि एसबीआई की एक स्टडी के अनुसार भारत में अगस्त के मध्य तक खतरनाक कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है, जबकि मामले सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं.
एसबीआई रिसर्च द्वारा प्रकाशित कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि टीकाकरण ही एकमात्र बचावकर्ता है.
पंकज जैन