दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 13468 नए केस, 81 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना के कहर के बीच अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि केंद्र को CBSE की परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए.

Advertisement
दिल्ली में बेड्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश (फोटो: PTI) दिल्ली में बेड्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश (फोटो: PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना की नई लहर का कहर
  • राजधानी के कई अस्पतालों में बेड्स की कमी
  • रद्द की जाए CBSE की परीक्षा: केजरीवाल

देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में 11491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बीच सरकार सख्त फैसले उठा रही है, तो वहीं अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं.

Advertisement

बड़े अपडेट: 

7:50 PM: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 13468 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. सूबे में एक्टिव केस की संख्या 43510 हो गई है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 13% के पार पहुंच गया है. यहां संक्रमण दर 13.14% है.

6:53 PM: दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के दफ्तरों, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू, कॉर्पोरेशन, लोकल बॉडीज में इन-पर्सन मीटिंग यानी व्यक्तिगत मीटिंग नहीं होगी. केवल कोरोना से जुड़ी बैठक, कोर्ट मामले और किसी बहुत अहम मामले में मीटिंग की इजाज़त होगी.

6:25 PM: दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ते मामलों के बीच 6 सरकारी और 51 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीज़ के लिए वेंटिलेटर की संख्या शून्य हो गयी है. यानी इन 5 बड़े सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ के लिए एक भी वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, 66 अस्पतालों एक भी आईसीयू बेड्स भी उपलब्ध नहीं हैं.

Advertisement

12.00 PM: मुख्यमंत्री की अपील, परीक्षाएं रद्द की जाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें. हर नियम का पालन करते हुए ही घर से बाहर निकलें. मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए. केजरीवाल बोले कि मौजूदा हालात को देखते हुए यही बेहतर फैसला है.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अस्पतालों के साथ अब बैंकट हॉल को अटैच किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों से कम खतरे वाले मरीजों को बैंकट हॉल में ले जाया जा सके. दिल्ली के अस्पतालों में जो सर्जरी वेटिंग में हैं, उन्हें अभी रोका जा रहा है सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 

11.14 AM: दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज़ आ रहे हैं, अभी हर राज्य के मरीज के लिए अस्पतालों को खोला गया है. मंत्री बोले कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, अधिकतर अस्पतालों को बैंकट हॉल के साथ जोड़ा जा रहा है. 

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन तेज़ी से हो रहा है, अगले पांच दिन का स्टॉक हमारे पास है. हमने केंद्र से अपील की है कि दिल्ली में स्थित केंद्र के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए.

Advertisement

10.51 AM: शास्त्री पार्क, सीलमपुर, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री फिर से शुरू कर दी गई है. 

10.00 AM: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मंगलवार सुबह मेट्रो स्टेशन पर एंट्री रोक दी गई. कुतुब मीनार और साकेत मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एंट्री को कुछ देर पर रोक कर दिया गया. इनके अलावा सीलमपुर, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया. इन सभी स्टेशन पर एंट्री को रोका गया है, एग्जिट चालू है. 

Service Update

Entry for Seelampur has been temporarily closed to ensure social distancing as part of our crowd control measures.

Exit is allowed.

— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 13, 2021

दिल्ली में बढ़ती कोरोना की रफ्तार
दिल्ली में इस बार चली कोरोना की लहर ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते दिन दर्ज किए गए 11491 मामले अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, 72 लोगों की मौत भी हुई है जो 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. 

दिल्ली में कोरोना की इस मार के बीच सीरो सर्वे भी चल रहा है, ताकि दिल्ली में कोरोना के प्रसार को जांचा जा सके. इस दौरान दिल्ली में कुल 28 हज़ार सैंपल लिए जाएंगे. ये अभी तक का छठा सीरो सर्वे है. 

Advertisement

बढ़ती समस्याओं के बीच दिल्ली सरकार लगातार फैसले ले रही है. सरकार की ओर से एक 24*7 वाली मॉनिटर सेल बनाई जा रही है, ताकि कोरोना मरीज़ों के हालात पर नज़र बनी रहे. ये सेल कोरोना मरीजों के परिवारों को मदद करेगी, ऑक्सीजन-ऑक्सीमीटर समेत अन्य ज़रूरतों के बारे में जानकारी देगी. 

राजधानी के अस्पतालों में बेड्स नहीं
21वीं सदी का भारत सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है और देश की राजधानी के अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है. बीते दिन करीब 17 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी बेड नहीं था. इस बीच दिल्ली सरकार ने 14 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को पूर्ण रूप से कोविड स्पेशल घोषित कर दिया है, इनमें अपोलो जैसा अस्पताल भी शामिल है.  

केजरीवाल सरकार फेल, तुरंत लागू करे आयुष्मान भारत योजना: BJP
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि राज्य में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाए. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कोविड संक्रमण की चौथी लहर लगभग दस दिन से सक्रिय है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने LNJP सहित अपने किसी भी बड़े अस्पताल को पूरी तरह कोविड समर्पित नहीं किया है. सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों के साथ ऐसा किया गया है, केजरीवाल सरकार का यह निर्णय साफ दर्शाता है कि सरकारी अस्पताल कोविड से लड़ाई के लिए तैयार नही हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोविड की गंभीरता और आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकांश कोविड मरीज़ों को पंजीकरण के बावजूद डॉक्टर की सलाह, ऑक्सीमीटर या क्वारनटीन जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार को तुरंत आयुष्मान भारत योजना लागू करनी चाहिए.

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    कुल केस: 7,36,688
•    कुल मौत: 11,355
•    24 घंटे में आए केस: 11,491
•    24 घंटे में हुई मौतें: 72
•    अबतक हुए कुल टेस्ट: 1.6 करोड़

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement