दिल्ली में कोरोना पर जीत जल्द! 60 लाख से ज्यादा को लग गया टीका

दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण की स्थिति पर जानकारी दी. सरकार ने बताया कि अभी तक 60 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. हालांकि, सरकार ने केंद्र से टीके की सप्लाई बनाए रखने की अपील भी की है.

Advertisement
Delhi Corona Vaccine Update Delhi Corona Vaccine Update

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को लग गई वैक्सीन
  • कोवैक्सीन की 16,43,490 डोज दिल्ली सरकार को मिल चुकी हैं
  • दिल्ली सरकार ने जारी किया वैक्सीनेशन बुलेटिन

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है. केजरीवाल सरकार महामारी को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में 60 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. दिल्ली की कुल आबादी में से 30 फीसदी जनता को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यह जानकारी दिल्ली के वैक्सीनेशन बुलेटिन में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने रविवार शाम को दी. 

Advertisement

टीकाकरण पर जानकारी देते हुए आतिशी ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली में अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जैसे ही युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होता है, उसके बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ जाती है. हालांकि, इस आयु वर्ग के लिए एक दिन से भी कम की कोविशील्ड वैक्सीन सरकार के पास बाकी है, इसलिए केंद्र सरकार से हमारी अपील है कि 18+ की उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन की सप्लाई बनाए रखें.''

दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए है 11 दिन की कोवैक्सीन का स्टॉक अभी उपलब्ध है. वहीं, 24 दिनों के लिए कोविशील्ड का स्टॉक बाकी है. आतिशी ने बताया कि 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली सरकार को 72,800 डोज कोवैक्सीन की सप्लाई हुई है. 

Advertisement

आतिशी ने बताया कि अब तक कोवैक्सीन की 16,43,490 डोज दिल्ली सरकार को मिल चुकी हैं, जिसमें से 76,000 बाकी हैं. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड की 37,16,420 खुराकें दिल्ली सरकार को मिली हैं. इसमें से 4,82,000 टीके बचे हुए हैं.

दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक 61,000 है. इसमें से कोवैक्सीन 18,000 है. अब तक इस आयु वर्ग के लिए 2,39,800 कोवैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं, जबकि कोविशील्ड 43,000 18-44 उम्र वालों के लिए बची हुई हैं. आतिशी ने बताया कि आज दिल्ली में 83,113 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 54,788 लोगों को पहला डोज दिया गया, जबकि दूसरा डोज 28,325 लोगों को लगा. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 60,74,033 हो गया है. अभी 490 सेंटर्स की 635 साइट्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, 96 सेंटर्स की 248 साइट्स 18-44 उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement