केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की DPCC चेयरमैन अश्विनी कुमार को पद से हटाने की सिफारिश

आज सुप्रीम कोर्ट ने भी SMOG टावर बंद पड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई थी, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टावर कब काम करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि हम नहीं जानते सरकार कैसे SMOG टावर शुरू करेगी लेकिन इसे तुरंत शुरू होना चाहिए.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल DPCC चेयरमैन अश्विनी कुमार को पद से हटाने की सिफारिश की है. इससे पहले, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सीएम अरविंद केजरीवाल से अश्विनी कुमार को पद से हटाने की सिफ़ारिश की थी, उनका आरोप था कि अश्विनी जनहित कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

अश्विनी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मनमाने ढंग से कैबिनेट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जाकर दिल्ली में प्रदूषण के संबंध में चल रही IIT कानपुर की Real Time Source Apportionment Study को रोक दिया, समय पर पेमेंट नहीं दिया, जिसके चलते दिल्ली में स्मॉग टावर बंद पड़े हैं.

Advertisement

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने जो प्रदूषण से लड़ने के लिए रियल टाइम Apportionment स्टडी IIT कानपुर के साथ शुरू करवाई थी, उसको IAS अधिकारी अश्विनी कुमार ने बिना सरकार से सलाह मशविरा किए रुकवा दिया.

यही नहीं पर्यावरण मंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि अश्वनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली कैबिनेट के निर्णय से शुरू किया गया SMOG टॉवर भी बंद करवाया.

आज सुप्रीम कोर्ट ने भी SMOG टावर बंद पड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई थी, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टावर कब काम करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि हम नहीं जानते सरकार कैसे SMOG टावर शुरू करेगी लेकिन इसे तुरंत शुरू होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार को अगली सुनवाई के दौरान खुद पेश होने का निर्देश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement