दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच अमित शाह से मिल सकते हैं केजरीवाल, बेड व्यवस्था पर चर्चा संभव

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के मामलों पर काबू पाने को लेकर कुछ नए कदम उठाने की तैयारी में है. अमित शाह से इस मसले पर भी चर्चा होने के आसार हैं. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना के मामलों के इजाफे की भी वजह है.

Advertisement
अमित शाह और अरविंद केजरीवाल.(फाइल फोटो) अमित शाह और अरविंद केजरीवाल.(फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • शाह से कोरोना पर काबू पाने के एहतियात को लेकर भी चर्चा

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की गुजारिश को लेकर यह मुलाकात हो सकती है.

सीएम केजरीवाल दिल्ली में कोरोना के मामलों पर काबू पाने को लेकर कुछ नए कदम उठाने की तैयारी में है. अमित शाह से इस मसले पर भी चर्चा होने के आसार हैं. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना के मामलों के इजाफे की भी वजह है. इसे लेकर अन्य राज्यों की तरफ से मदद और केंद्र के तहत आने वाले सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने जैसे बिदुओं पर इस मुलाकात में चर्चा होनी है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में केजरीवाल ने अस्पतालों में बेड्स की संख्या को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने चिट्ठी में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 300 आईसीयू बेड सहित कुल 1092 बेड्स बढ़ाने की मांग रखी थी.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सात से 10 दिन में काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सूबे की सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. प्रदूषण को कोरोना के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि 20 अक्टूबर तक स्थिति हमारे नियंत्रण में थी लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद कोरोना के मरीज भी बढ़ने लगे.

देखें- आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि 13 नवंबर को दिल्ली में कोरोना के 7082 नए मामले सामने आए थे साथ ही 91 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या गुरुवार तक 7423 हो गई. वहीं सूबे में कोरोना के मामले 4,74,830 हो गए. गुरुवार तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या दिल्ली में 4,23,078 हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement