'आज एक और लव लेटर आया है…' एलजी की चिट्ठी पर बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से 6 पेज की एक चिट्ठी भेजी गई. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज एक और लव लेटर आया है. इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने कहा था कि जितना मेरी पत्नी नहीं डांटतीं, उससे ज्यादा एलजी साहिब डांटते हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच की अदावतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा था कि जितना उन्हें एलजी साहब डांटते हैं, उतना तो पत्नी भी नहीं डांटतीं और जितने लव लेटर उन्होंने बीते 6 महीने में लिखे, उतने तो उनकी पत्नी ने पूरे जीवन में नहीं लिखे. वहीं आज फिर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज फिर लव लेटर आ गया है. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज एक और लव लेटर आया है. दरअसल आज सीएम केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना की ओर से छह पन्नों की चिट्ठी भेजी गई है. केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी LG के जरिए दिल्ली के लोगों की जिंदगी तबाह करने पर तुली है. रोज ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं. मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा जिंदा है, चिंता मत करना. आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा.  

बीते शुक्रवार को दिल्ली सीएम ने एलजी वीके सक्सेना को लेकर ट्वीट किया था, "LG साहेब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं. पिछले 6 महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहेब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें." केजरीवाल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था. वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पीएम मोदी के इशारों पर ही एलजी वीके सक्सेना काम कर रहे हैं और आप सरकार के काम में अड़चने ला रहे हैं. 

Advertisement

मनोज तिवारी ने बताई छिछोरेपन की भाषा

केजरीवाल के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने इस छिछोरेपन वाली भाषा बता दिया है. वे लिखते हैं कि ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि आपका मानसिक स्तर क्या है. 7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना की, आज तक आपने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है. 

एलजी की चिट्ठी पर नाराज केजरीवाल 

बीते दिनों एलजी वीके सक्सेना की तरफ से सीएम केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी गई थी. उस चिट्ठी में इस बात पर नाराजगी जाहिर की गई थी कि केजरीवाल या फिर उनकी सरकार का कोई भी मंत्री गांधी जयंती के मौके पर राजघाट या विजय चौक नहीं गया. एलजी ने इसे प्रोटोकॉल तोड़ना तक कहा था. चिट्ठी में लिखा था कि गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री या फिर दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री राजघाट नहीं पहुंचा. न ही लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर सीएम केजरीवाल या कोई मंत्री नहीं आया. इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया जाता है और जो निमंत्रण पत्र जाता है, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम से जाता है. 

Advertisement

लंबे समय से चल रहा विवाद 

वैसे इस समय एलवी वीके सक्सेना ने आप सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगा दिया है. बिजली सब्सिडी में अनियमितता वाला मामला उठाया गया है. एलजी ने मुख्य सचिव से बीएसईएस डिस्कॉम को आप सरकार से मिलने वाली बिजली सब्सिडी में 'अनियमितताओं और विसंगतियों' की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं. सात दिन के अंदर में रिपोर्ट मांगी गई है. इससे पहले शराब घोटाले, सिंगापुर दौरे जैसे विवाद ने भी एलजी वीके सक्सेना और आप सरकार के बीच में तकरार बढ़ाने का काम किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement