दिल्ली: 17 साल के लड़के की हत्या, CISF के हेड कांस्टेबल ने बहस के बाद मारी गोली

दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल ने 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि लड़का कम्युनिटी सेंटर DDA मार्केट स्थित पार्क के पास एक शादी में गया था. इस दौरान आरोपी से उसकी बहस हुई और गोली मार दी गई.

Advertisement
17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या. (Photo: Screengrab) 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या. (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

दिल्ली के एमएस पार्क में एक सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ने 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को एक आम आदमी से जानकारी मिली कि कम्युनिटी सेंटर DDA मार्केट, M.S. पार्क के पास एक बच्चे को गोली मार दी गई है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल का दौरा किया गया. क्राइम टीम को बुलाया गया. जांच में पता चला कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग लड़के के रूप में हुई है. जो न्यू मॉडर्न शाहदरा का रहने वाला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: 3 बेटे ही निकले मां-बाप के कातिल, मास्टरमाइंड था वकील..., प्रॉपर्टी के लिए डबल मर्डर

मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस

लड़के को कम्युनिटी सेंटर के सामने हो रहे एक शादी के फंक्शन (बारात) के दौरान गोली लगी थी. इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जो CISF में हेड कांस्टेबल है और अभी कानपुर UP में तैनात है. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.

उससे और जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. पहली नज़र में ऐसा लगता है कि लड़के और आरोपी के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement