'उसने 4 महीने पहले थप्पड़ मार दिया था...' दिल्ली में कैफे फायरिंग केस में हत्या के आरोपी का कबूलनामा

नार्थ ईस्ट दिल्ली में बीती रात कैफे में एक 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कबूल करते हुए कहा कि मैंने फैजान को खुद से मारा है, उसने मुझे 4 महीने पहले थप्पड़ मारा था. इसलिए मैंने उसकी जान ली. मेरे पिता का इसमें कोई रोल नहीं है, न मेरे घर वालों का लेना देना है, न ही पैसों का चक्कर था.

Advertisement
घटना के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस. (Photo: Screengrab) घटना के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस. (Photo: Screengrab)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में बीती रात एक कैफे में फायरिंग की घटना सामने आई, जिसके बाद मौके पर दहशत फैल गई. घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की. इस घटना के आरोपी ने वीडियो में कहा है कि उसने ही हत्या की, क्योंकि मृतक युवक ने उसे चार महीने पहले थप्पड़ मार दिया था.

Advertisement

यह घटना नार्थ ईस्ट दिल्ली के कबीर नगर इलाके में स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे की है. पुलिस का कहना है कि ये कैफे गैरकानूनी तरीके से चल रहा था. यहां बीती रात 24 साल के युवक फैजान को गोली मार दी गई. घटना लगभग 10:28 बजे हुई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फैजान को तुरंत GTB अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फैजान के सिर और सीने में गोलियां लगी थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई. घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए

यह भी पढ़ें: पैसों के विवाद में की गई इवेंट मैनेजर पूजा की हत्या, 10 फीट के गड्ढे में दफनाया... आरोपी पार्टनर गिरफ्तार

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई. अब आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि फैजान को उसी ने मारा, क्योंकि चार महीने पहले फैजान ने उसे थप्पड़ मार दिया था. आरोपी ने यह भी साफ किया कि उसके पिता या परिवार का इस मामले में कोई रोल नहीं था और कोई पैसों का विवाद भी नहीं था.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. कैफे में लगे CCTV और आसपास के वीडियो फुटेज को भी कब्जे में लिया है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement