दिल्ली में एनकाउंटर... गोली लगने से अरुण लोहिया मर्डर केस के दो आरोपी घायल, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के बीआरटी कॉरिडोर पर देर रात एनकाउंटर हुआ, जिसमें अरुण लोहिया मर्डर केस से जुड़े दो कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शेख सराय इलाके में आने वाले हैं.

Advertisement
दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल. (Representational image) दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बीती रात दिल्ली के बीआरटी कॉरिडोर पर स्थित सीएनजी पंप के पास एक घटना हो गई. यहां अरुण लोहिया हत्याकांड से जुड़े दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के आरोपियों में शामिल दीपक अपने एक साथी के साथ शेख सराय इलाके में आने वाला है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगाकर इलाके की घेराबंदी कर रखी थी. जैसे ही दीपक और उसका साथी बाइक पर सवार होकर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो दोनों आरोपियों को जा लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: एक चोरी, 3 बदमाश, 3 बैग और 3 गोली... हैरान कर देगी वाराणसी पुलिस के फिल्मी एनकाउंटर की ये दिलचस्प कहानी

पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में कुल 5 से ज्यादा गोलियां चलीं, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई. घायल बदमाशों में से एक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो बीते 15 मई को छतरपुर इलाके में हुए अरुण लोहिया मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. इस हत्याकांड में स्कूटर पर सवार लोहिया पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ 10 से 12 गोलियां चलाई थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और इन्हीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अरुण लोहिया हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जल्द ही परतें खुलेंगी. फिलहाल पुलिस अस्पताल में घायल बदमाशों की निगरानी कर रही है और उनके ठीक होते ही आगे की पूछताछ शुरू की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement