दिल्ली: खेत में बनी झुग्गियों में लगी आग, पति-पत्नी और चार बच्चों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के ब्रिजवासन इलाके में खेत में बनी झुग्गियों में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement
ब्रिजवासन इलाके में लगी आग ब्रिजवासन इलाके में लगी आग

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • ब्रिजवासन इलाके में लगी आग
  • एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है. ब्रिजवासन इलाके में खेत में बनी झुग्गियों में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ,29 अप्रैल को कॉल मिली थी कि ब्रिजवासन इलाके में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लग गई है, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

कॉल मिलने के बाद पुलिस टीम ब्रिजवासन इलाके में रेलवे लाइन से सटे मातु राम नाम के एक शख्स के खेत में बनी झुग्गियों पर पहुंची, जहां आग लगी थी. पुलिस ने दमकल विभाग से साथ मिलकर काबू पाया. मलबे से 6 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आग में झुलसने से खेत मे काम करने वाले मजदूर 37 साल के कमलेश, उसकी पत्नी बुधनी, 2 लड़कियां और 2 लड़के, जिनकी उम्र 16 से 3 महीने तक थी.. सबकी मौत हो गई. इनकी मौत सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement