Delhi Bomb Blast: शाहीन के बाद पकड़ा गया भाई परवेज, बहन का जैश ए मोहम्मद से सीधा कनेक्शन

Delhi Blast: फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़ी गई शाहीन के भाई परवेज अंसारी को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया. शुरुआती पूछताछ और जांच में सामने आया कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद से सीधे जुड़े थे और उसकी कार का इस्तेमाल हथियार और संदिग्धों को लाने-ले जाने के लिए किया गया. जांच में सहारनपुर और कैसरबाग कनेक्शन की भी पुष्टि हो रही है.

Advertisement
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. Photo PTI सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. Photo PTI

संतोष शर्मा / समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

यूपी एटीएस ने डॉक्टर शाहीन अंसारी के भाई परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ अभी जारी है. यह जानकारी गोपनीय रखी गई है कि परवेज को कहां से हिरासत में लिया गया. फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.

जांच में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन आया सामने
एटीएस और कश्मीर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थी. पुलवामा के हैंडलर के जरिए उसे फरीदाबाद मॉड्यूल से जोड़ा गया था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि  शाहीन JEM के कई बड़े लोगों से संपर्क में आई और रैडिकलाइज हुई.

Advertisement

महिला विंग के लिए नेटवर्क तैयार कर रही थी शाहीन
शाहीन अंसारी जैश की महिला विंग, जमात उल मोमिनात के लिए नेटवर्क खड़ा करने में जुटी थी. जांच में उसके कार और संपर्कों का विश्लेषण किया जा रहा है.

संदिग्ध गतिविधियों में कार का इस्तेमाल
शाहीन की कार का इस्तेमाल कई बार हथियार और संदिग्धों को लाने-ले जाने के लिए किया गया. एटीएस कैसरबाग से मिले हार्डड्राइव की जानकारी को क्रॉस-वेरीफाई कर रही है और सहारनपुर कनेक्शन पर भी पूछताछ चल रही है.

एटीएस कर रही विस्तृत जांच
यूपी एटीएस अब शाहीन और परवेज अंसारी के नेटवर्क को और गहराई से खंगाल रही है. जांच का लक्ष्य यह पता लगाना है कि फरीदाबाद मॉड्यूल और जैश-ए-मोहम्मद के बीच किस प्रकार का संबंध था और किन गतिविधियों में उनकी संलिप्तता रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement