दिल्ली के महिपालपुर में ब्लास्ट की अफवाह! DTC बस का टायर फटने से लोगों में दहशत

दिल्ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास धमाके जैसी आवाज से अफरा-तफरी मच गई. जांच में पता चला कि यह आवाज एक DTC बस का टायर फटने से आई थी. मौके पर कोई विस्फोट नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं हैं.

Advertisement
बस का टायर फटने से फैली अफवाह (Representative Image) बस का टायर फटने से फैली अफवाह (Representative Image)

अरविंद ओझा / श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रेडिसन के पास एक ब्लास्ट की जानकारी सामने आई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. कॉल करने वाले शख्स से संपर्क किया गया, जिसने बताया कि गुरुग्राम जाते वक्त उसे एक तेज आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला. 

स्थानीय लोगों पूछताछ के दौरान, एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही एक DTC बस का पिछला टायर फट गया था, जिससे वह तेज आवाज आई थी. DCP साउथ वेस्ट ने पुष्टि की है कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement

तेज आवाज की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और महिपालपुर के रेडिसन के पास जाकर जांच शुरू की. इन्वेस्टिगेशन टीम को उस जगह पर कोई धमाका या कोई अन्य घटना नहीं मिली.

गार्ड ने बताई धमाके की वजह

पुलिस ने आवाज के स्रोत का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एक सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बताया कि आवाज असल में एक DTC बस का टायर फटने से आई थी, जो उस समय धौला कुआं की तरफ जा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement