Delhi Blast Updates: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6:50 बजे हुए भीषण धमाके ने राजधानी को दहला दिया. एक ह्युंडई i20 कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास खड़ी छह गाड़ियां और कई ऑटो जलकर खाक हो गए. हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
धमाके के बाद इलाके में भारी अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर चारों ओर धुआं और लाशों के टुकड़े बिखरे थे. सूचना मिलते ही 20 से अधिक फायर टेंडर, दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं.
सरकार ने इसे संभावित आतंकी हमला मानते हुए यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने मौके का दौरा कर जांच के आदेश दिए. दिल्ली और मुंबई सहित बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली ब्लास्ट पर तमाम अपडेट्स यहां देखें
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में दिल्ली सरकार की गहरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है. इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी. घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी. दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है."
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), जो कल से दिल्ली कार ब्लास्ट केस में लोकल पुलिस के साथ जुड़ी हुई थी, ने आदेश जारी होने के बाद केस को औपचारिक रूप से अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में i20 कार में हुए विस्फोट से पहले की घटनाओं का पूरा क्रम विस्तार से बताया गया है. साथ ही, जांच के दौरान दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच हुई समन्वय प्रक्रिया का भी उल्लेख किया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक करीब दो घंटे चली. यह बैठक दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुई थी और लगभग दो घंटे बाद समाप्त हुई. जानकारी के मुताबिक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जांच एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ विभिन्न मामलों की समीक्षा की. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान हाल के संवेदनशील मामलों की प्रगति रिपोर्ट और जांच से जुड़ी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
धमाके के बाद से दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी है. तमाम लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने नोएडा के प्रमुख स्थानों मॉल, शॉपिंग सेंटर, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है और संदिग्ध या रैंडम तरीके से चुने गए वाहनों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
दिल्ली में हुए धमाकों के बाद राजधानी और इसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और सराय रोहिल्ला सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आरपीएफ और जीआरपी की टीमों के साथ डॉग स्क्वॉड्स को भी तैनात किया गया है. स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है, लेकिन ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है. किसी भी ट्रेन को रोका नहीं गया है.
फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी मेंबर, छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की. 52 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है. 6 लोगों को हिरासत में लेकर फरीदाबाद पुलिस टेरर मॉड्यूल को लेकर पूछताछ कर रही है.
अल फलाह यूनिवर्सिटी में सक्रिय छापेमारी जारी है. हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. NIA अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में पाया गया कि मौलवी इरफान पहले GMC श्रीनगर में पैरामेडिकल स्टाफर और इमाम रह चुका है. उसी ने मेडिकल छात्रों को चरमपंथ की ओर उकसाने में अहम भूमिका निभाई. जांच में यह भी सामने आया कि इस मॉड्यूल के तीनों मुख्य संदिग्धों का जैश से जुड़े वैचारिक संबंध हैं. पुलिस और एजेंसियां उसके नेटवर्क और कनेक्शन की पूरी जांच कर रही हैं.
लाल किला के पास धमाके में हाल ही में मरे दो लोगों में से एक शख्स की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली. अधिकारियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने यह देखा कि धमाके के प्रभाव से मृतक की बॉडी पेड़ पर लटक गई थी. यह घटना धमाके की भयावहता और उसकी शक्ति को दर्शाती है. पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं और धमाके के कारणों और घटनाक्रम की पुष्टि करने में जुटी हैं.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में धमाके का असर 18:46 बजे दिखाई दे रहा है. धमाके के समय तेज रोशनी और अचानक ब्लास्ट के कारण लोग डर और अफरा-तफरी में दिखे. फुटेज से पता चलता है कि धमाका कितनी तीव्रता से हुआ और आसपास मौजूद लोगों पर इसका कितना असर पड़ा. सुरक्षा एजेंसियां इस फुटेज का विश्लेषण कर आगे की जांच कर रही हैं.
दिल्ली में हुए धमाके के बाद कल शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक से पहले केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय (CCS) की बैठक में भी इस घटना पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने कहा कि इस धमाके की तह तक जाकर दोषियों को सजा दी जाएगी और किसी को माफ नहीं किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की पूरी जांच करने और सभी गुनाहगारों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में परवेज अंसारी का सहारनपुर से कनेक्शन सामने आया है. इस मॉड्यूल में पकड़े गए डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर के रहने वाले हैं. परवेज अंसारी के घर से बरामद हुई कार सहारनपुर RTO में रजिस्टर्ड है.
कार का नंबर UP 11BD3563 है और इस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टिकर लगा हुआ था. पुलिस इस संबंध में परवेज अंसारी और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य संभावित कनेक्शन की तलाश जारी है.
लखनऊ के मड़ियांव में हाल ही में छापेमारी के बाद यूपी एटीएस लोकल पुलिस के साथ मिलकर लालबाग क्षेत्र में भी छापेमारी कर सकती है. सुरक्षा बलों ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. जांच में संदिग्ध गतिविधियों और संभावित आतंकियों या अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के निदेशक और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने वर्चुअली बैठक में भाग लिया. यह समीक्षा 10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर आयोजित की गई, जिसमें 9 लोग मारे गए और कई घायल हुए. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जांच की प्रगति और भविष्य में सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.
फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर परवेज अंसारी का नाम सामने आया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने उनके मकान पर छापेमारी की. जांच में परवेज अंसारी की कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टिकर पाया गया.
फिलहाल परवेज अंसारी फरार है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में उसके नेटवर्क और कनेक्शन की विस्तृत जांच कर रही है. छापेमारी में जुटाई गई जानकारी को आगे की जांच और फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े अन्य संदिग्धों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल के परिवार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनकी बहन डॉ. असमत ने कहा कि मुजम्मिल का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है. पिता शकील अहमद और भाई आज़ाद अहमद ने भी कहा कि वह निर्दोष हैं और पुलिस ने गलतफहमी में उन्हें हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फरीदाबाद में मुजम्मिल के ठिकाने से अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक सभा में कहा, "कल शाम (सोमवार) दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. पीड़ित परिवार का दुख समझता हूं. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी एजेंसियों के साथ बैठक की. जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा."
दिल्ली ब्लास्ट के कश्मीर कनेक्शन की जांच में लखनऊ में UP ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने मड़ियांव इलाके के एक घर और शॉपिंग मॉल में छापेमारी की, जो फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जांच डॉ. मुजम्मिल की महिला मित्र शाहीन के ठिकाने पर भी केंद्रित है.
दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए मंगलवार सुबह FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौके से विस्फोटक के नमूने और अन्य सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट और फ्यूल ऑयल के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं, जबकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.
जांच सूत्रों के मुताबिक लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और विस्फोटक डेटोनेटर के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल जुटाए हैं. हालांकि अंतिम एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि ब्लास्ट में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला 13 नवंबर तक आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके की गहन जांच में जुटी हैं. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है.
दिल्ली ब्लास्ट पर IDSA कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है, और देश शोक में है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि जांच एजेंसियां तेजी और गहराई से जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.
लाल किला कार ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 नवंबर को हुई इस भयावह घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति पूरी न्यायपालिका संवेदना व्यक्त करती है. CJI ने देश के कानून के शासन और नागरिकों की गरिमा की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ कार ब्लास्ट राजधानी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. हादसे में 9 लोगों की मौत और 20 घायल हुए. जांच में खुलासा हुआ कि i20 कार विस्फोट से पहले करीब तीन घंटे सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी. शुरुआती जांच में फिदायीन हमले की आशंका जताई गई है. इस हमले में चार डॉक्टर्स के कनेक्शन सामने आए हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर: दिल्ली धमाके से इन 4 डॉक्टरों का क्या है कनेक्शन? हरियाणा के इस अस्पताल से जुड़े हैं सभी
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. अब तक 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. फरीदाबाद मॉड्यूल के आदिल के करीबियों से भी पूछताछ हो रही है. वहीं AQIS मॉड्यूल से जुड़े बिलाल खान के मोबाइल से 4000 संदिग्ध नंबर बरामद हुए हैं.
- सुबह 08:04 बजे: कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई।
- सुबह 08:20 बजे: कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोल पंप पर देखी गई।
- दोपहर 03:19 बजे: कार लाल किले के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई।
- शाम 06:22 बजे: कार लाल किले के पास वाले पार्किंग एरिया से बाहर निकली.
- अतिरिक्त लोकेशन: कार दरियागंज, काश्मेरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के पास भी देखी गई.
दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने अब तक जम्मू-कश्मीर से कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने 11 नवंबर की रात पुलवामा के संबूरा इलाके से तीन संदिग्धों- आमिर राशिद मीर, उमर राशिद मीर और तारिक मलिक को गिरफ्तार किया. वहीं डॉक्टर उमर नबी के परिजन - जाहूर, आशिक और शमीमा बानो से हिरासत में पूछताछ जारी है.
दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार 10 नवंबर की सुबह 8:04 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई थी. दिनभर शहर के कई इलाकों में घूमने के बाद शाम 6:48 पर सुनहरी मस्जिद की पार्किंग से निकली और चांदनी चौक होते हुए लाल किला के पास पहुंची, जहां कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया.
लाल किला धमाके को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीसी के जरिए) और एनआईए डीजी शामिल हुए हैं. इस बैठक में अब तक की जांच, सुरक्षा इंतजामों और आतंकी नेटवर्क से जुड़ी सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की जा रही है.
लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने गेट नंबर 1 और 4 को सील कर दिया है ताकि लोगों की आवाजाही लाल किला परिसर की ओर न हो सके. मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है.
लाल किला धमाके की जांच के सिलसिले में फरीदाबाद पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. गांव धौज, फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हैं. इस ऑपरेशन में स्थानीय थानों के अलावा क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस की टीमें भी शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
सिंगापुर ने दिल्ली के लाल किला कार धमाके की कड़ी निंदा की है. सिंगापुर के उच्चायुक्त वोंग ने कहा, "हम धमाके में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं."
लाल किला धमाके को लेकर आज सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीसी के जरिए) और एनआईए डीजी शामिल होंगे. इस बैठक में अब तक की जांच, सुरक्षा इंतजामों और आतंकी नेटवर्क से जुड़ी सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक की विस्तृत जानकारी मांगी है. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के निशान मिलने की आशंका है, लेकिन FSL रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता चल सकेगा.
पुलिस को शक है कि फरीदाबाद में मुज्जमिल को स्थानीय स्लीपर सेल ने मदद की थी, जिसकी मदद से उसने बड़ी मात्रा में विस्फोटक जुटाया. फिलहाल पुलिस मुज्जमिल के सहयोगियों की तलाश में जुटी है. कई एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आज फरीदाबाद में छापेमारी की जाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें पहले से ही फरीदाबाद में मौजूद हैं.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुआ धमाका देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट जैसे शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.
यह धमाका किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसके तार कई राज्यों तक फैले हैं. अब इस मामले की जांच एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयां मिलकर कर रही हैं. एजेंसियां धमाके के पीछे की साजिश को सुलझाने में जुटी हैं.
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी: 8 मौतें, 20 घायल... दिल्ली धमाके से जुड़े 100 CCTV फुटेज खंगाल रहीं एजेंसियां, ये है पूरी टाइमलाइन
दिल्ली लाल किला धमाके की जांच में नई कार्रवाई हुई है. स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक से जुड़ी जानकारी मांगी है.
शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के ट्रेसेस मिलने की संभावना जताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि FSL रिपोर्ट के बाद ही होगी. सूत्रों का कहना है कि आज FSL की पहली रिपोर्ट सामने आ सकती है, जिससे धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की प्रकृति को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां से बरामद हुए विस्फोटक की जानकारी मांगी है. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के निशान मिलने की आशंका जताई गई है.
हालांकि, विस्फोटक की सही प्रकृति का पता FSL रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. उम्मीद है कि आज दोपहर 12 बजे तक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की पहली रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिससे जांच को दिशा मिलेगी.
दिल्ली के लाल किला धमाके पर ऑस्ट्रेलिया ने गहरा दुख जताया है. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि "हमारी गहरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लाल किला कार धमाके का मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि धमाके के समय कार में वह अकेला था. एजेंसियां उमर की पूरी गतिविधियों और संपर्कों की जांच में जुटी हैं ताकि इस आतंकी साजिश के पीछे की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके.
दिल्ली के लाल किला कार धमाके को लेकर अमेरिका ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इस भयानक विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. बयान में कहा गया कि "हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आमिर और उमर नाम के दो भाइयों को पुलवामा से हिरासत में लेकर श्रीनगर लाया गया है. जांच में पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार डॉक्टर उमर की थी, जो उसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है जिसे हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था, जहां से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. तारिक अहमद डार ने कबूल किया है कि उसने यह कार पुलवामा के आमिर को बेची थी, जिसने बाद में डॉक्टर उमर को दे दी थी. पुलिस इन तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुआ धमाके पर जांच एजेंसियों का कहना है कि कार में विस्फोटक लगाकर आत्मघाती हमला किया गया था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके के तार फरीदाबाद स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं. एजेंसियां अब इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं ताकि पूरे मॉड्यूल का खुलासा किया जा सके.
यहां पढ़ें पूरी जानकारी: फरीदाबाद में छापे से पैनिक में था आतंकी डॉ. उमर, हड़बड़ी में बनाया धमाके का प्लान, जांच में हुए ये 10 खुलासे
लाल किला धमाके की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग इलाकों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लिया गया है. सभी से पूछताछ जारी है ताकि घटना से जुड़ी कड़ी और संदिग्धों की भूमिका स्पष्ट हो सके.
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 11 नवंबर को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक दोनों ओर के कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाए गए हैं. सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो.
लाल किला धमाके से पहले की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे बड़ा सुराग मिला है. जांच में पता चला है कि संदिग्ध I-20 कार दोपहर 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद के पास स्थित पार्किंग में दाखिल हुई थी और करीब तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही. शाम 6:48 पर कार पार्किंग से बाहर निकली और कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया. ब्लास्ट से ठीक पहले की यह तस्वीर जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत मानी जा रही है.
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक I-20 कार भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक से गुजरती दिख रही है.
फुटेज में ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने काला मास्क पहन रखा है, जिसे आतंकी मोहम्मद उमर बताया जा रहा है. यह वीडियो जांच एजेंसियों के लिए एक अहम सुराग साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें संदिग्ध वाहन साफ नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज आया सामने, काला मास्क पहने था आतंकी डॉक्टर उमर
दिल्ली लाल किला धमाके में पांचवें मृतक की पहचान 22 वर्षीय पंकज साहनी के रूप में हुई है. पंकज बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे और ओला/ऊबर ड्राइवर के रूप में काम करते थे.
घटना के वक्त वे अपने एक रिश्तेदार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. उनके दादा निकेश ने शाम करीब साढ़े चार बजे उनसे आखिरी बार बात की थी.
रातभर परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पाए और बाद में मीडिया में आई कार की तस्वीर देखकर उन्हें पता चला कि पंकज की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. शोपियां के नादिगाम इलाके में इमरान उर्फ मौलवी के घर पर पुलिस ने रेड की, जिसका नाम आतंकी मॉड्यूल में सामने आया था. पुलवामा के संबूरा इलाके के खारपोरा निवासी तारिक अहमद डार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 38 वर्षीय तारिक पेशे से टिपर ड्राइवर है और एक रिटायर्ड पटवारी का बेटा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस को संदिग्ध की कार के पार्किंग एरिया में आने-जाने की सीसीटीवी फुटेज मिली है. फुटेज में आरोपी अकेला नजर आ रहा है. जांच टीमें अब दरियागंज की दिशा में कार के रूट को ट्रेस कर रही हैं. पुलिस ने आस-पास के टोल प्लाजा समेत 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप्स की जांच शुरू कर दी है ताकि पूरी मूवमेंट की जानकारी मिल सके.
- लाल किला कार ब्लास्ट पर आज सुबह 9:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.
- खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलवामा के संबूरा से तारिक अहमद डार को हिरासत में लिया गया.
- कार की आरसी तारिक के नाम थी, लेकिन 2015 में उसने कार उमर उर्फ आमिर को दे दी थी.
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल I-20 कार के रूट की सीसीटीवी मैपिंग कर रही है. यह कार आखिरी बार बदरपुर बॉर्डर पर दिखी.
- पार्किंग लॉट के फुटेज में ड्राइवर उमर काले मास्क में नजर आया.
- ब्लास्ट में मारे गए अशोक कुमार परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे.
- यूट्यूबर दीपक ने धमाका अपनी वीडियो में रिकॉर्ड किया.
- कार की शुरुआती मालिकाना कड़ी सलमान से शुरू होकर नादिम, रॉयल कार ज़ोन फरीदाबाद, फिर तारिक और अंत में उमर तक पहुंची.
- खुफिया सूत्रों के अनुसार, वाहन आधारित IEDs जैश-ए-मोहम्मद की खास तकनीक है और संगठन की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.
लाल किला के सामने कार में हुए धमाके के मामले पर आज गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
सुबह 9:30 बजे के बाद शुरू होने वाली इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा की मौजूदा स्थिति और धमाके की जांच से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार के रूट की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार के सफर की मैपिंग की गई है. जांच में पता चला है कि यह कार आखिरी बार बदरपुर बॉर्डर पर दिखाई दी थी, जहां से यह दिल्ली में दाखिल हुई. इसके आगे कार का रूट अभी ट्रेस किया जा रहा है.
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आमिर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार दिल्ली तक कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन लोग शामिल थे.