Advertisement

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को कैबिनेट बैठक में दी गई श्रद्धांजलि, अमित शाह संग PM मोदी ने की अलग से मीटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 नवंबर 2025, 12:02 AM IST

Delhi Blast Live News Updates: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:50 बजे Hyundai i20 में धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस इसे संभावित आतंकवादी हमला मान रही है और UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. NIA ने जांच संभाल ली है. फॉरेंसिक टीम ने कार और सिलेंडर के टुकड़े जब्त किए हैं.

दिल्ली ब्लास्ट को एक गंभीर आतंकी हमला माना जा रहा है. (File Photo- ITG)

Red Fort Blast News: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:50 बजे Hyundai i20 में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने इसे संभावित आतंकवादी हमला मानते हुए UAPA के तहत मामला दर्ज किया है.

फॉरेंसिक टीम ने 42 सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें कार के टुकड़े और गैस सिलेंडर शामिल हैं, ताकि धमाके में इस्तेमाल हुए विस्फोटक का पता लगाया जा सके. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है और पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोग सुरक्षित रहने के लिए अधिकारियों की सलाह मानें.

दिल्ली ब्लास्ट पर तमाम अपडेट्स यहां देखें

11:52 PM (एक महीने पहले)

कानपुर से 9 हिरासत में

Posted by :- Vishnu Rawal

टेरर मॉड्यूल मामले में यूपी पुलिस ने कानपुर में नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, शाहीन कुछ साल कानपुर में भी रही जिसकी वजह से उससे जुड़े सभी लोगों के कनेक्शन निकाले जा रहे हैं. इसके चलते 9 संदिग्ध लोगों को कानपुर से हिरासत ने लिया गया है. इनसे पूछताछ हो रही है, जो भी जांच में सामने आएगा फिर आगे कार्रवाई की जाएगी.

7:43 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को कैबिनेट मीटिंग में दी गई श्रद्धांजलि

Posted by :- Nitin

दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को कैबिनेट मीटिंग में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सूत्रों का कहना है कि सीसीएस मीटिंग के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलग से पीएम मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं. 

7:14 PM (एक महीने पहले)

आतंकी उमर ने दिसंबर में दिल्ली को दहलाने की बनाई थी प्लानिंग

Posted by :- Nitin

सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के मास्टर माइंड डॉक्टर उमर नबी ने 6 दिसंबर को दिल्ली में एक सनसनीखेज बम हमले की प्लानिंग की थी जो कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है.

6:14 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली ब्लास्ट: उमर की दूसरी कार Eco Sport बरामद

Posted by :- Vishnu Rawal

उमर की दूसरी कार यानी लाल रंग की Eco Sport बरामद हो गई है. वह फरीदाबाद में खड़ी मिली. संदिग्ध इको स्पोर्ट DL 10 CK 0458 लाल रंग की गाड़ी को फरीदाबाद पुलिस ने खंदावली गांव के पास खड़ा पाया.

Advertisement
5:48 PM (एक महीने पहले)

पीएम के आवास पर CCS मीटिंग जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की मीटिंग जारी है, इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. दिल्ली  ब्लास्ट के बाद ये अहम मीटिंग हो रही है.

5:19 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली ब्लास्ट: CCS बैठक में भाग लेने PM आवास पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह

Posted by :- Nitin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीसीएस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं, जहां दिल्ली ब्लास्ट को लेकर चर्चा होगी.

4:44 PM (एक महीने पहले)

Delhi Red Fort Blast: कश्मीर के डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश तेज

Posted by :- Nitin

दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक और संदिग्ध कश्मीरी डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध डॉक्टर दिल्ली ब्लास्ट के बाद से लापता है. जांच में पता चला है कि संदिग्ध निसार को 2023 में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के कारण कश्मीर में सरकारी सेवाओं से बर्खास्त किया गया था. 
 

4:00 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: मृतक की संख्या बढ़कर हुई 12, तीन और शरीर के अलग-अलग अंग बरामद

Posted by :- Nitin

दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 9 से बढ़कर 12 हो गई है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 9 मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि घटनास्थल से शरीर के तीन अलग-अलग अंग भी बरामद हुए हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है. जिससे हादसे में मारे जाने वालों की संख्या 12 हो गई है.
 

3:51 PM (एक महीने पहले)

दिल्ली ब्लास्ट: संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार थी, जांच में जुटीं 5 टीमें

Posted by :- Nitin

दिल्ली पुलिस के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में बड़ी जानकारी हाथ लगी है, जिसके बाद दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए अलर्ट किया गया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी. पुलिस की पांच टीमें कार की तलाश कर रही हैं. दिल्ली के साथ-साथ यूपी और हरियाणा पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट दिया गया है.

Advertisement
2:56 PM (एक महीने पहले)

Faridabad Module से जुड़े 22 लोग हिरासत में

Posted by :- Nuruddin

जैश मॉड्यूल मामले में अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 4 डॉक्टर, एक मौलवी और 17 संदिग्ध शामिल हैं. इनमें से 5 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के नेतृत्व में चल रहे पैन वैली अभियान में अब तक 900 से अधिक लोगों से पूछताछ हुई है, जिनमें पूर्व जमात-ए-इस्लामी कैडर और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े लोग शामिल हैं.

2:42 PM (एक महीने पहले)

PM मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की अपनी यात्रा से लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचकर वह सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

भूटान से लौटने के बाद पीएम मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.
दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से पीएम मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की.
पीएम मोदी घायलों से मिलने के बाद वापस लौट गए हैं.

 

2:07 PM (एक महीने पहले)

Dr Arrest In Lucknow: डॉ. शाहीन के भाई परवेज अंसारी के कट्टरपंथी होने के संकेत

Posted by :- Nuruddin

डॉ. शाहीन अंसारी के भाई परवेज अंसारी के भी कट्टरपंथी होने के संकेत मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, उसका फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद से संपर्क था. आदिल की गिरफ्तारी के बाद परवेज ने 7 नवंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से ईमेल द्वारा इस्तीफा भेजा और फरार हो गया. इस्तीफे में दूसरी नौकरी पाने का कारण बताया गया था.

2:05 PM (एक महीने पहले)

Faridabad Police ने i20 कार के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी होने की खबरों का किया खंडन

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि लाल किला ब्लास्ट में शामिल संदिग्ध i20 कार पिछले 10–11 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी, धौज में खड़ी थी. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ऐसी खबरें भ्रामक हैं.

 

1:15 PM (एक महीने पहले)

Delhi Blast NIA: दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए कर सकती है अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का दौरा

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जल्द ही फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का दौरा कर सकती है. जांच एजेंसी को शक है कि इस कॉलेज का इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों ने आतंकी गतिविधियों के लिए किया था. 8 नवंबर को यहां से हथियार, पिस्तौल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.

जांच के दौरान सामने आया कि डॉ. मुजम्मिल नामक एक डॉक्टर इसी कॉलेज में कार्यरत था और उसे बाद में गिरफ्तार किया गया. वहीं, डॉ. उमर - जो इसी मॉड्यूल का हिस्सा था और दिल्ली कार ब्लास्ट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है - एजेंसियों की कार्रवाई तेज होने के बाद फरार हो गया. NIA इस पूरे नेटवर्क और कॉलेज के भीतर संभावित सहयोगियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है.

Advertisement
12:49 PM (एक महीने पहले)

Al-Falah University: फरीदाबाद मॉड्यूल केस पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद मॉड्यूल मामले में दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद पहली बार अल-फलाह यूनिवर्सिटी की ओर से औपचारिक बयान जारी किया गया है. कुलपति प्रोफेसर भुपिंदर कौर आनंद ने कहा कि यूनिवर्सिटी का किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि या आरोपित डॉक्टरों से उनके आधिकारिक कर्तव्यों के अलावा कोई संबंध नहीं है.

यूनिवर्सिटी ने मीडिया में चल रही उन खबरों को "भ्रामक, झूठी और संस्थान की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली" बताया है, जिनमें प्रयोगशालाओं के दुरुपयोग या विस्फोटक सामग्री के उपयोग का दावा किया गया था. बयान में स्पष्ट किया गया है कि कैंपस में किसी भी प्रकार का रासायनिक या अनधिकृत पदार्थ न तो उपयोग किया जाता है, न ही स्टोर.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी प्रयोगशालाएं केवल MBBS प्रशिक्षण और अनुमोदित पाठ्यक्रमों के लिए उपयोग की जाती हैं और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन होता है.

11:23 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast में तुर्की कनेक्शन? डॉक्टर मॉड्यूल की विदेश यात्रा ने बढ़ाए शक

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर और मुजम्मिल तुर्की की यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के बाद उन्होंने नए टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किए. जैश हैंडलर ने उन्हें देशभर में फैलने का निर्देश दिया था. जांच एजेंसियां रेड फोर्ट क्षेत्र के मोबाइल टावर डेटा का विश्लेषण कर रही हैं.

11:10 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Case: महाराष्ट्र में इब्राहिम अबिदी को हिरासत में लिया गया

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र ATS ने मुंब्रा के कौसा इलाके की किफायत हाउसिंग सोसाइटी से इब्राहिम अबिदी को हिरासत में लिया है. आतंकियों और संगठनों से संभावित संबंधों की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई. अबिदी के घर से मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. टीम ने उसकी पहली पत्नी के कुरला स्थित घर पर भी तलाशी ली.

10:47 AM (एक महीने पहले)

Jaish Terror Module: फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच में ठाणे के मुंब्रा से एक शख़्स हिरासत में

Posted by :- Nuruddin

फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र ATS ने ठाणे के मुंब्रा इलाके से एक शख्स को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट और उससे जुड़े नेटवर्क की कड़ी के तौर पर की गई है. फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ जारी है और अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

10:09 AM (एक महीने पहले)

Gujarat Terrorist Arrest: गुजरात में पकड़े आतंकियों को हनुमानगढ़ से मिले हथियार

Posted by :- Nuruddin

गुजरात एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पकड़े गए तीन आतंकियों ने बताया कि उन्हें हथियारों की सप्लाई हनुमानगढ़ से मिली थी. यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए श्रीगंगानगर बॉर्डर पर गिराई गई थी. राजस्थान एटीएस ने अब पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है और कई टीमें गुजरात व फरीदाबाद भेजी हैं.

Advertisement
9:15 AM (एक महीने पहले)

Raids In Kashmir: शोपियां में जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली धमाके की साजिश से जुड़े मामले में शोपियां पुलिस ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये छापे जमात-ए-इस्लामी से जुड़े कार्यकर्ताओं के घरों पर डाले जा रहे हैं, जिनमें नादिगाम निवासी डॉ. हमीद फयाज़ और चित्रगाम निवासी मोहम्मद यूसुफ फलाही के आवास शामिल हैं.

यह कार्रवाई मौलवी इरफान की गिरफ्तारी के बाद की जा रही है, जिसे शोपियां से पकड़ा गया था. इरफान पर डॉक्टर उमर, आदिल और मुज्जमिल को कट्टरपंथी बनाने की भूमिका निभाने का आरोप है. पूछताछ में उसने शोपियां में अपने कई संपर्कों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने यह छापेमारी अभियान शुरू किया है.

8:50 AM (एक महीने पहले)

Delhi Red Fort Blast: जैश मॉड्यूल की जांच में एक और डॉक्टर हिरासत में

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली धमाके से जुड़े जैश आतंकी मॉड्यूल की जांच के बीच पुलिस ने एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम निवासी डॉ. तजमुल अहमद मलिक, जो फिलहाल श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में कार्यरत हैं, को करन नगर इलाके से पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा है.

सूत्रों के अनुसार, तजमुल का नाम फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों के संपर्क में आने के बाद सामने आया. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि तजमुल का आतंकी नेटवर्क से कैसा संबंध था और क्या उसने इस मॉड्यूल की किसी गतिविधि में भूमिका निभाई थी.

8:44 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast Investigation: डॉ. शाहीन और परवेज की गिरफ्तारी से ATS को मिले अहम सुराग

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली धमाके से जुड़े फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच में यूपी एटीएस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन के पिता सईद अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी पिछले डेढ़ साल से परिवार से संपर्क में नहीं थी. शाहीन पहले कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं और 2013 में बिना सूचना नौकरी छोड़ दी थी.

शादी महाराष्ट्र के जफर हयात से हुई थी, पर 2015 में अलग हो गईं. बाद में वह फरीदाबाद जाकर डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में आईं और अल फलह यूनिवर्सिटी से जुड़ीं. एटीएस को शक है कि वहीं से आतंकी नेटवर्क से जुड़ाव शुरू हुआ.

शाहीन के भाई डॉ. परवेज के घर से लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क जब्त की गईं. परवेज ने एक सप्ताह पहले इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दिया था. जांच में शाहीन, परवेज और मुजम्मिल के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई है.

8:12 AM (एक महीने पहले)

Terrorist In Lucknow Jail: लखनऊ जिला जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में करीब 50 बंदी रखे गए हैं, जिनमें 18 से अधिक आतंकी कैदी शामिल हैं. बढ़ते सुरक्षा जोखिम को देखते हुए अधिकारियों ने पूरे परिसर में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर: पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के 18 आतंकी कैद... लखनऊ जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

8:10 AM (एक महीने पहले)

Turkiye On Delhi Blast: तुर्किए ने दिल्ली धमाके को सिर्फ एक 'एक्सप्लोजन' करार दिया

Posted by :- Nuruddin

तुर्किये ने पाकिस्तान में हुए हमले को ‘टेरर अटैक’ बताते हुए उसकी निंदा की, लेकिन दिल्ली धमाके को महज़ ‘एक्सप्लोजन’ यानी 'सिर्फ एक धमाका है' कहा. अंकारा के इस रुख ने उसके दोहरे मानदंडों को उजागर कर दिया है. पाकिस्तान में आतंकवाद पर सख्त शब्दों का इस्तेमाल करने वाला तुर्किये, भारत में हुए हमले पर नरम बयान देता दिखा.

विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्किये का यह "सेलेक्टिव सिम्पैथी" वाला रवैया भारत की सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज करने जैसा है. भारत से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दोहरे व्यवहार को उजागर करे.

Advertisement
7:36 AM (एक महीने पहले)

Lucknow Raids: एटीएस मुख्यालय में कई घंटे चली डॉ. परवेज़ से पूछताछ

Posted by :- Nuruddin

लखनऊ में एटीएस ने फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े डॉ. परवेज अंसारी से कई घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने उनसे कॉल डिटेल्स दिखाकर कई सवाल किए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. शाहीन से उनके संबंधों और कार के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी जानकारी मांगी.

जांच में सामने आया कि डॉ. परवेज़ की कार पर सहारनपुर का नंबर प्लेट मिला, जबकि वाहन का पंजीकरण लखनऊ में हुआ था. इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिए. बताया जा रहा है कि परवेज़ ने कुछ समय के लिए सहारनपुर के चौक क्षेत्र में क्लीनिक भी चलाई थी.

देर शाम एटीएस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके कई करीबी संपर्कों से पूछताछ के बाद टीम उनके ठिकाने तक पहुंची. सूत्रों के अनुसार, परवेज़ ने करीब छह साल पहले मड़ियांव में मकान खरीदा था/ उनकी शादी बिहार में हुई थी, हालांकि उनकी पत्नी अब उनसे अलग रहती हैं.

7:09 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में हाई ग्रेड मिलिट्री विस्फोटक इस्तेमाल होने का शक

Posted by :- Nuruddin
  1. सूत्रों के अनुसार, धमाके की तीव्रता और क्राइम सीन के आधार पर जांच एजेंसियों को शक है कि इस ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए हाई ग्रेड मिलिट्री विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. एजेंसियां विस्फोटक की प्रकृति और स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रही हैं.
7:06 AM (एक महीने पहले)

India-Pak Border: यूके ने अपने नागरिकों के लिए भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा चेतावनी जारी की

Posted by :- Nuruddin

ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से कम से कम 10 किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही यूके ने जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा से परहेज करने की चेतावनी दी है. इसमें पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर शहर और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं. केवल आवश्यक या अत्यावश्यक यात्रा की अनुमति दी गई है. ब्रिटेन ने नागरिकों को इस क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और यात्रा से जुड़े जोखिमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है.

7:04 AM (एक महीने पहले)

Delhi Blast: लाल किला धमाके से पहले उमर मोहम्मद की i20 कार की ट्रैकिंग

Posted by :- Nuruddin

जांच में पता चला है कि आतंकी उमर मोहम्मद धमाके से पहले दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में i20 कार चलाता रहा. कनॉट प्लेस इलाके में दोपहर 2:30 बजे कार की मूवमेंट ट्रैक की गई. इसके अलावा कार मयूर विहार इलाके में भी ट्रैक हुई. एजेंसियों का अनुमान है कि धमाके की तीव्रता और क्राइम सीन के आधार पर हाई ग्रेड मिलिट्री विस्फोटक का इस्तेमाल होने की संभावना है. जांच में यह भी सामने आया कि इस मॉड्यूल का हैंडलर विदेश में बैठा हुआ था और उसने योजना को नियंत्रित किया.