Delhi Blast: भीड़भाड़ वाले इलाके में कार में हुआ धमाका, 8 की मौत, अमेरिका ने जताई चिंता

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने देश ही नहीं, विदेश तक को झकझोर दिया है. एक कार में हुए इस धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हैं. हादसे के बाद अमेरिकी दूतावास ने भारत में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है और कहा है कि वो हालात पर करीबी नजर रखे हुए है. घटना के बाद इलाके में दहशत और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वो दिल्ली में हुए घातक बम धमाके की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर सहायता देने के लिए तैयार है. ये धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि हमें दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके की जानकारी है. हम हालात पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कांसुलर (दूतावास से जुड़ी) सहायता देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में तेज़ धमाका हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.

गृहमंत्री अमित शाह ले रहे जायजा 

अम‍ित शाह ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों की जान चली गई है. धमाके की सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. एनएसजी और एनआईए की टीमें, साथ ही एफएसएल ने अब गहन जांच शुरू कर दी है. सभी आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के प्रभारी से भी बात की है. 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तत्काल जांच की जाएगी और हम परिणामों को जनता के समक्ष रखेंगे. मैं जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं और तुरंत अस्पताल का भी दौरा करूंगा. इसके बाद वो घटनास्थल और अस्पताल में पहुंचे और वहां घायलों के पर‍िजनों को ढांढ़स बंधाया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement