दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते बारापुला फ्लाईओवर के पास महारानी बाग इंटरचेंज क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि बारापुला रोड रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक का आवागमन 24 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेगा.
आवागमन पर पाबंदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत) परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण की गई है.
यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है.
आईटीओ, एनएच-24, एनएच-9, सराय काले खां और डीएनडी से महारानी बाग, सनडायल और सिद्धार्थ एक्सटेंशन होते हुए लाला लाजपर राय मार्ग और एम्स जाने वाले यात्री रिंग रोड का प्रयोग कर सकते हैं.
वहीं, एम्स, आईएनए और लोधी रोड से अक्षरधाम, ग्रेटर नोएडा और डीएनडी की ओर आने वाले यात्री रिंग रोड और लाला लाजपर राय मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे समय से पहले अपने रूट की योजना बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक अपडेट पर नज़र रखें.
कुमार कुणाल