राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में पुलिस द्वारा कथित तौर पर घूस ना देने और उदयचंद नाम के शख्स को जलाने के मामले में पीड़ित उदयचंद की मौत सफदरजंग अस्पताल में हो गई है, पुलिस ने मौत की पुष्टि की है. ये घटना 9 नवंबर की है.
9 नवंबर की देर शाम ऑटो चालक नवीन के पिता उदयचंद को पुलिसकर्मी राजकुमार और सुरेन्द्र ने केवल इसलिए गुस्से में आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उदयचंद ने पुलिस द्वारा अपने बेटे के साथ मार-पीट और गाली-गलौच पर सवाल उठाये थे. 85 फीसदी रूप से जले हुए उदयचंद को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां शुरुआत से ही उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. आखिरकार चार दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद उदयचंद ने दम तोड़ दिया.
उदयचंद के बेटे नवीन का कहना है कि पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि गई है. परिवारवालों का आरोप है कि उल्टा उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है कि पैसे ले लो और शांत हो जाओ पर उनकी मांग है कि दोनों पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक उदयचंद के मृत शरीर को लेकर नहीं जायेंगे और जरूरत पड़ी तो सारे ऑटो वाले हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
aajtak.in