दिल्ली: नोटमंदी से दुकानदार परेशान, ATM में कैश न होने से शख्स की छूटी ट्रेन

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से एटीएम में कैश की किल्लत जारी है, हालांकि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह दिक्कत दूर कर दी जाएगी.

Advertisement
शख्स की छूटी ट्रेन शख्स की छूटी ट्रेन

मणिदीप शर्मा / राम किंकर सिंह / सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते कई दिनों से एटीएम में कैश की किल्लत जारी है. एटीएम में कैश ना होने की वजह से लोगों को एक बार फिर नोटबंदी की तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  आज तक की टीम ने पूर्वी दिल्ली के कई एटीएम का दौरा किया. वहां कुछ एटीएम में कैश मिला तो कुछ एटीएम खाली मिले.

Advertisement

दिल्ली के एटीएम में कैश ना होने के चलते बिहार के सोनू झा की ट्रेन छूट गई. दरअसल, मंगलवार को सोनू झा को संपूर्ण क्रांति से दिल्ली से पटना जाना था और पटना से आगे की यात्रा बस से करनी थी. उन्होंने लक्ष्मी नगर में मौजूद कई एटीएम देखे लेकिन कैश ना मिलने की वजह से वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन तक भी नहीं जा सके और उनकी ट्रेन छूट गई. उन्होंने बुधवार को भी तकरीबन दो से तीन एटीएम देखे लेकिन कहीं से भी उन्हें कैश नहीं मिला.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से एटीएम में कैश की किल्लत जारी है, हालांकि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह दिक्कत दूर कर दी जाएगी.

नोटमंदी से छोटे दुकानदारों पर बरसी आफत

Advertisement

वहीं साउथ दिल्ली में प्राइवेट बैंकों के ज्यादातर एटीएम में पैसे नहीं हैं. सरोजिनी नगर मार्केट में केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश-विदेश से लोग विंडो शॉपिंग के लिए आते हैं. लेकिन मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए कैश क्रंच का असर बुधवार तक हावी रहा और ज्यादातर दुकानें सूनी पड़ी दिखाई दीं.  

सरोजिनी नगर मार्केट तहबाज़ारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसी लाल ग्रोवर ने बताया कि आम दिनों में दोपहर में लंच की फुर्सत नहीं होती लेकिन मंगलवार के बाद से ही बाज़ारों में मंदी छाने लगी है. दुकानदारों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि सरकार सब कुछ डिजिटल करनी की ओर कदम बढ़ा रही है, वो उसमें सहयोग भी करने को तैयार हैं लेकिन सरकार कुछ सुविधाएं  भी तो बढ़ाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement