Delhi: कश्मीरी गेट में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे से 8 मजदूरों को निकाला गया

द‍िल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अचानक एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया है. मलबे के नीचे कई मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है.

Advertisement
कश्मीरी गेट के पास ढह गई निर्माणाधीन बिल्डिंग कश्मीरी गेट के पास ढह गई निर्माणाधीन बिल्डिंग

अमित भारद्वाज / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • दमकल की तीन गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची
  • राहत कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ को बुलाया

नॉर्थ द‍िल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की ग‍िर गई. ब‍िल्‍ड‍िंग के ग‍िरने से इसके मलबे के नीचे कई मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है.

अभी नहीं पता चल पाई बिल्डिंग ढहने की वजह

दिल्ली फायर सर्विस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

Advertisement
 

एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई

जानकारी के मुताब‍िक न‍िर्माणाधीन भवन 1724/25 के गिरने की सूचना म‍िली थी जोक‍ि 779 न‍िकोलसन रोड, कश्‍मीरी गेट के व‍िपर‍ित साइड स्‍थ‍ित है. अभी तक तीन दमकल की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. वहीं, एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीम को राहत और बचाव कार्य के ल‍िए बुलाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement