दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने एलजी अनिल बैजल को एक पत्र लिखकर अधिकारियों की हड़ताल ख़त्म करने की अपील की है. बता दें कि हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भी एलजी और अधिकारियों पर नाराज़गी जाहिर करते हुए स्पीकर ने विरोध प्रदर्शन किया था.
स्पीकर ने अपने खत में एलजी को लिखा है कि एलजी अधिकारियों को सद्बुद्धि दें, जो बिना दबाव के जनता के हित में काम करें. दिल्ली विधानसभा की विभिन्न संवैधानिक समितियों की बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से पूछे जाने पर कि 'आप' मंत्रियों के बुलाने पर बैठक में जा रहे हैं. उनका उत्तर था, 'हम मंत्रियों के बुलाने पर नहीं जा रहे क्योंकि यह भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के मंच का निर्णय है.'
स्पीकर ने एलजी से पूछा है कि क्या यह अधिकारियों की हड़ताल नहीं है? क्या आपको नहीं लगता कि दिल्ली की जनता के हितों पर कुठाराघात हो रहा है? आपको नहीं लगता कि दिल्ली की जनता का अपमान हो रहा है? उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई महीनों से यह देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि दिल्ली में विकास का काम ठप है. इसके पीछे एक सोची समझी सुनियोजित साजिश है. इस वजह से दिल्ली की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.'
स्पीकर ने एलजी से अपील की है कि सर्वोपरि प्रशासक होने के नाते अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करते हुए इस अघोषित हड़ताल को समाप्त कराएं ताकि दिल्ली की जनता चैन की सांस ले सकें. स्पीकर ने पत्र में लिखा है कि कहीं ऐसा न हो कि कल को दिल्ली में आक्रोश बढ़े. यह न आपके लिए उचित होगा, न देश के लिए, न दिल्लीवालों के लिए.
पंकज जैन / मोनिका गुप्ता