दिल्ली में इन दिनों 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव का माहौल है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सिरे से खुद को संभालने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में अरविंदर लवली रविवार सुबह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ के साथ जंगपुरा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर पहुंचे.
बता दें कि कुछ दिन पहले अजय माकन ने शीला दीक्षित के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शनिवार को दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे अरविंदर लवली वापस कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
30 मिनट तक की चर्चा
शीला दीक्षित के घर जाकर दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी 20 विधानसभा चुनावों को देखते हुए शीला दीक्षित के साथ करीब 30 मिनट तक चर्चा की. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कैसे मजबूत की जाए इस मुद्दे को लेकर हम लोगों ने चर्चा की है.
शीला दीक्षित ने दिलाया भरोसा
शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के चारों वरिष्ठ नेताओं को भरोसा दिया कि आने वाले चुनावों में दिल्ली कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वो सामंजस्य बनाकर काम करेंगी. साथ ही पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगी.
कांग्रेस पार्टी ही मेरा घर- अरविंदर लवली
शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंदर लवली ने कहा कि कांग्रेस छोड़ते वक्त जो भी बातें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के बारे में कहीं थीं वह सब बातें महज मिस कम्युनिकेशन की वजह से कहीं गई थी. लवली ने कहा, 'मुझे समझ आ गया है कि कांग्रेस पार्टी ही मेरा घर है और यहीं मेरी विचारधारा मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस छोड़ते वक्त अरविंदर लवली ने दिल्ली कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आलसी बताया था.
केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / रवीश पाल सिंह / मणिदीप शर्मा