दिल्लीः AIIMS अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

एम्स अस्पताल के ओटी के स्टोर रूम में सुबह-सुबह 5 बजे आग लग गई थी. ओटी के स्टोर रूम से उठती आग की लपटें देख इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई.

Advertisement
मरीजों को निकाला गया बाहर मरीजों को निकाला गया बाहर

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची
  • सुबह 5 बजे की घटना, किसी नुकसान की खबर नहीं

देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. महामारी के इस समय में अस्पतालों पर काफी भार पड़ रहा. इसी बीच दिल्ली के एम्स अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम में सोमवार की सुबह-सुबह आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एम्स अस्पताल के ओटी के स्टोर रूम में सुबह-सुबह 5 बजे आग लग गई थी. ओटी के स्टोर रूम से उठतीं आग की लपटें देख इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. एम्स अस्पताल में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी तुरंत एक्टिव मोड में आ गया. फायर ब्रिगेड ने तत्काल ही सात गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दिया.

मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां

एम्स अस्पताल के ओटी के स्टोर रूम में लगी आग विकराल रूप ले पाती, उससे पहले ही मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने उसे काबू कर लिया. इस घटना में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. स्टोर रूम के आसपास की जगह से मरीजों को एहतियातन बाहर निकाल लिया गया था.

Advertisement

मरीजों को वार्ड के बाहर मैदान में निकाल लिया गया था जिससे उनको किसी तरह की क्षति न होने पाए. आग पर काबू पा लिए जाने, हालात सामान्य होने के बाद मरीजों को फिर से वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं. किसी भी व्यक्ति को इस घटना में किसी तरह का नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement