उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुराने मुस्तफाबाद इलाके में एक बिरयानी की दुकान के मालिक और तीन अज्ञात लोगों के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने हवा में गोली चला दी. जिससे दहशत फैल गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे पुराने मुस्तफाबाद इलाके की गली नंबर 3 में हुई. फिलहाल मामले में दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिरयानी की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए थे. तीनों पहले एक पड़ोसी हलवाई की दुकान पर गए और फिर शिकायतकर्ता से मामूली बात पर बहस करने लगे. अधिकारी ने बताया कि बहस के बीच, संदिग्धों में से एक ने बंदूक निकाली और डराने के लिए हवा में गोली चलाई. हालांकि, गनीमत यह रही है कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर पर फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक को थाने के सामने ही गोलियों से भूना
फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए. पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है.
aajtak.in