दिल्ली: बकरीद पर ड्यूटी पर नहीं आए 36 पुलिसकर्मी, नॉर्थ-वेस्ट डीसीपी ने किया सस्पेंड

विजयन्ता आर्या ने जिले के 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ईद के लिए जिले में तैयारी करने के लिए ड्यूटी पर न आने पर ये कार्रवाई की गई है. इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर आज सुबह 5 बजे ड्यूटी पर अपने इलाके में पहुंचना था, लेकिन ये ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.

Advertisement
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

  • 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर सुबह 5 बजे ही ड्यूटी पर आना था
  • ड्यूटी पर नहीं आने के बाद नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी ने की कार्रवाई

दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. ऐसे में प्रशासन के सामने त्योहारों का मौसम भी एक चुनौती से कम नहीं है. दिल्ली में बकरीद को लेकर पुलिस लंबे समय से तैयारी में जुटा हुआ था. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों पर अब नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या का गुस्सा फूटा है.

Advertisement

रात-दिन, सोते-जागते हर वक्त सरकार गिराने की सोचते हैं अमित शाह: अशोक गहलोत

विजयन्ता आर्या ने जिले के 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ईद के लिए जिले में तैयारी करने के लिए ड्यूटी पर न आने पर ये कार्रवाई की गई है. इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर आज सुबह 5 बजे ड्यूटी पर अपने इलाके में पहुंचना था, लेकिन ये ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके बाद डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए सभी 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

दिल्ली की जामा मस्जिद में हुई नमाज

कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार-बार मस्जिद प्रशासन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की. जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया.

Advertisement

बकरीद: कोरोना काल में बदल गया तरीका, जानें कुर्बानी और ईदगाह पर नमाज की पूरी कहानी

हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं. कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए. मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे. लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement