'गर्लफ्रेंड से शादी नहीं करवा रही थी...', गुस्साए बेटे ने ले ली मां की जान, पुलिस को कॉल कर बोला- लूट हुई है

दिल्ली के ख्याला में एक 22 साल के लड़के ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. मृत 45 साल की महिला सुलोचना का शव 6 दिसंबर की रात उनके घर में खून से लथपथ पाया गया था. लड़के ने खुद पुलिस को फोन कर कहा था कि मां के साथ लूट और हत्या हुई है.

Advertisement
गर्लफ्रेंड से शादी कराने से मना किया तो बेटे ने ले ली मां की जान गर्लफ्रेंड से शादी कराने से मना किया तो बेटे ने ले ली मां की जान

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. मृत 45 साल की महिला सुलोचना का शव 6 दिसंबर की रात उनके घर में खून से लथपथ पाया गया था.

6 दिसम्बर रात करीब 8:30 बजे, पुलिस कंट्रोल रूम में सावन नामक युवक ने पीसीआर कॉल कर बताया कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है और उनके झुमके गायब हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां कॉलर ने बताया कि हत्या लूट के बाद कि गई है.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि घर में कोई लूटपाट हुई ही नहीं थी, क्योंकि घर में अन्य कीमती सामान सही सलामत था. सिवाय उस झुमके के जो महिला ने पहना था, सब कुछ ठीक था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
 
मृतक सुलोचना रघुबीर नगर में अपने दो बेटों, 27 साल के कपिल 22 साल के सावन  के साथ रहती थीं. उनके पति सुरत सिंह की 2019 में मौत हो चुकी है. कपिल एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं, जबकि सावन सामान ढोने के लिए एक चैंपियन गाड़ी चलाता है.
 
जांच के दौरान पुलिस ने परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन कोई संदिग्ध नजर नहीं आया. इतना ही नहीं, पुलिस को घर में जबरन घुसने के भी सुराग नहीं मिले.  पुलिस को सावन पर शक हुआ, क्योंकि वह ही मौके पर था, और वो बार- बार कहानी भी बदल रहा था. जब पुलिस को यकीन हो गया कि घर में किसी बाहरी की एंट्री नहीं हुई है तो पुलिस ने सावन से पूछताछ की.

Advertisement

सवान ने कबूल किया जुर्म

कड़ी पूछताछ में सावन ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की. उसने बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में तय हुई थी. इस पर सावन ने अपनी माँ से कहा कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह पहले से जानता है. लेकिन सुलोचना ने उसे डांटा और यह भी कहा कि अगर उसने दोबारा यह बात उठाई तो वह उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा.

बस इसी बात से सावन इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपनी मां की हत्या की साजिश रची और 6 तारीख की रात को उसने मां की हत्या करने के बाद पुलिस को झूठी कॉल की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement