दिल्ली में झगड़े के दौरान 20 साल के युवक को घोंपा चाकू, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के गोकुलपुरी में लड़ाई-झगड़े के दौरान 20 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. फिलहाल उनकी तलाश जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक का शव बुधवार रात को भागीरथी विहार में सड़क किनारे मिला था. जिसकी पहचान माहिर उर्फ ​​इमरान के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, माहिर के शरीर से काफी ज्यादा खून निकला हुई था. साथ ही शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान थे.

Advertisement

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि माहिर की हत्या फैजल नामक युवक और उसके साथियों ने की है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान में काम करने वाले माहिर का फैजल और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद उन लोगों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस को फैजल और उसके साथियों के बारे में तब पता चला जब माहिर का शव मिलने के बाद उन्होंने जांच शुरू की और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. उसमें साफ दिखा कि फैजल और उसके साथियों के साथ माहिर का झगड़ा हो रहा है. फिर उन लोगों ने उसे चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. इसी के साथ चश्मदीदों ने भी फैजल का ही नाम पुलिस को बताया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

शख्स की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

वहीं दूसरी तरफ, पश्चिमी दिल्ली में कुछ लोगों के समूह ने एक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान सागरपुर इलाके के रहने वाले सौरव उपाध्याय उर्फ ऋषि के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सोमवार को जनकपुरी थाने को एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाए जाने के संबंध में मेडिको-लीगल (एमएलसी) मामले की सूचना मिली थी. जांच करने पर पता चला कि कुछ दिन पहले सौरव का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें कथित व्यक्तियों को सौरव और उसके दोस्तों ने पीटा था. इसी बात का बदला बाद में उन लोगों ने सौरव से लिया और उसे मार डाला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement