दिल्ली के मंगोलपुरी में खौफनाक वारदात... 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मामूली झगड़ा बना वजह

दिल्ली के मंगोलपुरी में 15 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि छात्र का कुछ अन्य छात्रों से मामूली झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. घायल हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
दिल्ली के मंगोलपुरी में छात्र की हत्या. (Photo: ITG) दिल्ली के मंगोलपुरी में छात्र की हत्या. (Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां 15 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक छात्र का नाम व्योम था, जो दसवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले छात्र और आरोपी लड़कों के बीच एक मामूली झगड़े से हुई थी.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मृतक छात्र ने आरोपी लड़कों को पीट दिया था. इसके बाद दोपहर में आरोपी लड़कों ने कुछ अन्य साथियों को लाकर व्योम पर हमला कर दिया. इस दौरान सभी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. घूंसे और लातों से पीटा. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं दिखे.

Advertisement

मारपीट की घटना के बाद घायल अवस्था में छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन गंभीर चोटों और हालत बिगड़ने के कारण व्योम ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के परिवार और स्कूल से भी जानकारी जुटाई.

यह भी पढ़ें: जनरेटर खरीदने आए थे दो व्यापारी, बंधक बनाकर लूटा, फिर हत्या कर कुएं में फेंके शव... 6 आरोपी पकड़े गए

स्थानीय थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. फिलहाल सभी आरोपी छात्रों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि मृत्यु के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना का मूल कारण छात्रों के बीच हुए मामूली झगड़े और आपसी मनमुटाव से जुड़ा हुआ है. आरोपी छात्रों की उम्र भी काफी कम बताई जा रही है. इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपी छात्रों और घटना की सटीक वजह का पता लगा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement