Deep Sidhu Death: 22 टायर वाले ट्रक से हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, NRI फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

Deep Sidhu Death: पुलिस के मुताबिक केएमपी पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो 22 टायर ट्रॉले में जा घुसी. इसके चलते कार करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई.

Advertisement
सड़क हादसे में दीप सिद्धू की कार के परखच्चे उड़ गए सड़क हादसे में दीप सिद्धू की कार के परखच्चे उड़ गए

तनसीम हैदर / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • पिछले महीने अमेरिका से आईं थी NRI फ्रेंड
  • महिला फ्रेंड के साथ दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे

Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ उनके साथ एक महिला दोस्त भी कार में थीं. फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत सही बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ. पुलिस हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है पुलिस उनकी महिला दोस्त से पूछताछ कर रही है

Advertisement

बीती रात हुए सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर और गायक दीप सिद्धू की मौत हो गई है. जबकि कार में उनके साथ बैठी NRI दोस्त रीना राय घायल हैं. ये हादसा हरियाणा में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खरखौदा के पास हुआ उस वक्त हुआ जब दीप सिद्धू दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ. दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंजा जा रहे थे. इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी  स्कॉर्पियो कार एक ट्रक में जा घुसी. हादसे के बाद दीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक दीप की NRI फ्रेंड ने पूछताछ में बताया कि जब हादसा हुआ, तब उनकी आंख लग गई थी. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसे के समय 22 टायर ट्रक रोड साइड पर खड़ा नहीं था, बल्कि केएमपी पर दौड़ रहा था. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो 22 टायर ट्रॉले में जा घुसी. 

रीना राय ने ही फोन कर सूचना दी

पुलिस के मुताबिक दीप सिद्धू के साथ मौजूद रीना राय ने ही हादसे के बाद अपने कुछ जानकारों को फोन किया. इतनी देर में केएमपी पर मौजूद एंबुलेंस और लोग मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है.

7:30 बजे निकले थे होटल से 

पुलिस के मुताबिक दीप की NRI फ्रेंड पिछले महीने 13 जनवरी को अमेरिका से हिंदुस्तान आई थीं. दोनों गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे. शाम करीब 7:30 बजे के आसपास गुरुग्राम से चलने के बाद बादली टोल से उन्होंने केएमपी का रास्ता पकड़ा था. जब यह लोग केएमपी पर खरखौदा के पास पहुंचे, तभी हादसा हुआ.

दीप सिद्धू चला रहे थे गाड़ी

एसएचओ का कहना है कि हमें हॉस्पिटल से जानकारी मिली थी यहां कोई एक्सीडेंट हो गया है. दीप सिद्धू का जिस गाड़ी से एक्सिडेंट हुआ, वो राजस्थान की है. ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. गाड़ी दीप सिद्धू ही चला रहे थे.

किसान आंदोलन से चर्चा में आए थे दीप सिद्धू
दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा के वक्त चर्चा में आए थे. लाल किला पर झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप में उन पर केस भी दर्ज हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement