बृजभूषण सिंह के खिलाफ POCSO मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला टला

नाबालिग महिला रेसलर मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट को आज फैसला सुनाना था. पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था.

Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शौषण के आरोप लगाए हैं बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शौषण के आरोप लगाए हैं

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले पर दाखिल दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर आने वाला फैसला गुरुवार को टल गया. अब पॉक्सो कोर्ट 2 मार्च को फैसला सुनाएगा. फैसला तैयार ना होने की वजह से पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट में फैसला टल गया.

दरअसल, नाबालिग महिला रेसलर मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर पटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट को आज फैसला सुनाना था. पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के मूल निवासी पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं. सात शिकायतकर्ताओं में एक नाबालिग पहलवान ने POCSO में शिकायत की थी. हालांकि 2 जून को नाबालिग महिला पहलवान ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी शिकायत वापस ले ली है. कोर्ट में बयान के वक्त नाबालिग पहलवान के साथ उसके पिता और दादा दोनों मौजूद थे.

नाबालिग महिला पहलवान ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत वापस लेने के लिए अपने पिता और दादा के साथ बयान दर्ज कराए थे, उसके बाद कोर्ट में मार्जिस्टेट के सामने अपने बयान दर्ज कराकर अपनी शिकायत वापस ली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में लगाई है. इस पर कोर्ट का फैसला आना है. इसके बाद बृजभूषण के खिलाफ दर्ज पॉक्सो का मामला खत्म कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement