हत्या या आत्महत्या? दिल्ली के नरेला में एक घर से मिली पति-पत्नी की लाश

दिल्ली में नरेला के स्वतंत्र नगर स्थित एक घर से पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में जांच जारी है. सुसाइड है या आत्महत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्व में स्थित नरेला थाना क्षेत्र के एक घर के अंदर पति-पत्नी लाश बरामद हुई हैं. मामला स्वतंत्र नगर का है. घर के अंदर लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस की क्राइम टीम मौके पर पहुंच गईं.

दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस के मुताबिक, मामला सुसाइड का है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या. पुलिस इस समय मौका-ए-वारदात से सबूत जुटाने में लगी है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Advertisement

कृष्णा नगर में मां-बेटी का मर्डर
इससे पहले दिल्ली के कृष्णा नगर में एक घर से मां-बेटी की लाश मिली थीं. घटना कृष्णा नगर के ई-ब्लॉक की है. यहां एक फ्लैट से आ रही बदबू को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर दो शव पड़े मिले.

पुलिस के मुताबिक, शिनाख्त करने पर पता चला कि शव राजरानी पत्नी स्वर्गीय हीरालाल उम्र 64 वर्ष और उनकी बेटी गिन्नी करार उम्र करीब 30 साल के हैं.

महिला घर की पहली मंजिल पर रहती थी. घर में ट्विन लॉकिंग सिस्टम था. दो गेट पर ये लॉकिंग सिस्टम था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने हत्या करने वालों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement