महरौली अतिक्रमण मामले में केजरीवाल सरकार ने DDA को कहा- तुरंत रोको 'बुलडोजर एक्शन'

दिल्ली सरकार ने डीडीए को डिमोलिशन ड्राइव रोकने के लिए कहा है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया है. कैलाश गहलोत ने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. डीडीए ने राजस्व विभाग के सीमांकन को गिराने का आधार बनाया था. 

Advertisement
महरौली में अवैध इमारतों पर चल रहा डीडीए का बुलडोजर महरौली में अवैध इमारतों पर चल रहा डीडीए का बुलडोजर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने महरौली में चल रहे ध्वस्तीकरण एक्शन में हस्तक्षेप किया है. सरकार ने डीडीए को विध्वंस रोकने के लिए कहा है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया.

कैलाश गहलोत ने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. डीडीए ने राजस्व विभाग के सीमांकन को गिराने का आधार बनाया था. 

Advertisement

महरौली इलाके में DDA का एक्शन जारी

बता दें कि डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) नई दिल्ली के महरौली इलाके में डिमोलिशन ड्राइव चला रही है. बीते दिन शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम एक बिल्डिंग को तोड़ने के बाद दूसरी बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

DDA चला रही बुलडोजर

महरौली इलाके में भारी पुलिस बल के बीच बुलडोजर अतिक्रमण हटा रहा है. आज सुबह जब बुलडोजर महरौली पहुंचा था तो लोगों ने उसका विरोध किया था. महरौली में बुलडोजर की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला.

सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला

डीडीए के इस एक्शन को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी को कुछ करना नहीं आता है, सिर्फ तोड़ना आता है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी कभी संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़ती है अब लोगों के बनाए घरों को तोड़ रही है. बीजेपी कुछ बनवाकर भी देखे.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट से आदेश के बाद भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिन घरों की रजिस्ट्री है और वो हाउस टैक्स भी दे रहे हैं, उनके घर भी तोड़े जा रहे हैं.

अग्रेंजों जैसा काम कर रही है BJP

DDA के इस एक्शन पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि अंग्रेजों के कृत्यों को दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता से बदला ले रही है. डिमोलिशन ड्राइव के चलते महरौली में स्थिति तनावपूर्ण है. लोगों को ये संदेश देने की धमकी दी जा रही है कि अगर बीजेपी को वोट नहीं दिया तो घर तोड़ दिए जाएंगे और संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. बीजेपी अंग्रेजों के कृत्यों को दोहरा रही है. तुगलकाबाद के मोती बाग में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं.

कोर्ट ने जारी किया स्टे ऑर्डर

गौरतलब है कि इस एक्शन को लेकर महरौली के स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोर्ट से उनको स्टे मिल गया है. बावजूद इसके डीडीए की ओर से कार्रवाई चल रही है. इसको लेकर पुलिस और डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि जब तक उनके पास स्टे की कॉपी नहीं आ जाती वे एक्शन कैसे रोक सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement