दिल्ली: 13 से 14 जनवरी तक पतंग उत्सव का आयोजन, फ्री में मिलेगी एंट्री

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 13 से 14 जनवरी को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन कर रहा है. इस उत्सव में कई पेशेवर पतंगबाज अपना हुनर दिखाएंगे. इसमें लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 13 से 14 जनवरी को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन कर रहा है. इस उत्सव में कई पेशेवर पतंगबाज अपना हुनर दिखाएंगे. इसमें लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. PTI की खबर के मुताबिक, सराय काले खां स्थित बांसेरा बैम्बू पार्क में ये महोत्सव आयोजित किया जाएगा. 

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पतंगों की गैलरी लगाई जाएगी जिसमें पतंग की विभिन्न किस्मों के साथ बारे में बताया जाएगा. युद्ध के समय में पतंग के उपयोग, लड़ाकू पतंग, भारत में पतंग के महत्व आदि को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 

Advertisement

बच्चों के लिए किड्स जोन होगा. इस दौरान लोगों को पतंग खरीदने और उड़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले लोक कलाकारों के कार्यक्रम भी होंगे. हस्तशिल्प कलाकारों के स्टॉल भी लगेंगे. 

देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ाते हैं
मकर संक्रांति 14 जनवरी को पड़ती है और उस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ाते हैं. यमुना के बाढ़ के मैदानों के पारिस्थितिक चरित्र को बढ़ाने और इसे एक मनोरंजक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में आकर्षक बनाकर इसे और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगस्त 2022 में 'बांसेरा' की नींव रखी थी और इसे छह महीने में विकसित किया गया था. असम से लाए गए 25,000 से अधिक विशेष किस्म के बांस के पौधे यहां लगाए गए थे.

एक अधिकारी के मुताबिक, 'बांसेरा' का उद्देश्य एक तरफ दिल्ली के लोगों को राजधानी में बेहद जरूरी सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराना है और दूसरी तरफ यह भी सुनिश्चित करना है कि बाढ़ के मैदान की समृद्ध जैव विविधता संरक्षित और कायम रहे.

Advertisement

यमुना के बाढ़ क्षेत्रों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए डीडीए की परियोजनाएं बाढ़ क्षेत्रों के पारिस्थितिक चरित्र को बढ़ाने और उन्हें बड़े पैमाने पर जनता के लिए सुलभ बनाने की पहल के रूप में चलाई जा रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि 'बांसेरा' परियोजना, जिसकी कल्पना और नेतृत्व स्वयं एलजी ने किया था, इस तरह की पहल को अगले स्तर पर ले जाएगी. सितंबर 2023 में, सक्सेना ने 'बांसेरा' में एक संगीतमय फव्वारे का उद्घाटन किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement