देश की राजधानी को जल्द ही एक नया वेस्ट-टू-आर्ट थीम पार्क मिलने जा रही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपना पहला वेस्ट-टू-आर्ट थीम पार्क विकसित करने जा रही है. यह पार्क साउथ दिल्ली के आस्था कुंज के इलाके में विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली के सबसे हरित क्षेत्रों में से एक है.
कचरे से बनेगी ऐतिहासिक इमारतों की झलक
यह पार्क बेहद खास रहने वाला है क्योंकि यह भारत की ऐतिहासिक इमारतों की झलक दिखलाएगा, जो कि सब निर्माण और ध्वस्तीकरण कचरे से बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, पार्क की दीवारें, बेंच और अन्य स्ट्रक्चरों को भी कचरे से ही बनाया जाएगा. इस पार्क को विकसित करने का मकसद यह है कि लोगों को कचरे से सुंदर कला और भारत के इतिहास को दिखाना है.
DDA का पहला ऐसा प्रयास
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डीडीए का यह पहला वेस्ट-टू-आर्ट थीम पार्क होगा. इस पार्क के निर्माण, संचालन और योजना के लिए एक सलाहकार को नियुक्त किया जाएगा.
वेस्ट-टू-आर्ट थीम पार्क बनाने के लिए अभी जगह सेलेक्ट नहीं किया गया है. हालांकि, 200 एकड़ में फैले आस्था कुंज पार्क में बनाने की बात कही जा रही है. यह पार्क लोटस टेम्पल और नेहरू प्लेस के बीच है.
MCD के थीम पार्कों से होगा अलग
डीडीए की ओर से विकसित किया जा रहा ये पार्क दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से अलग होने जा रहा है. एमसीडी ने 2019 में सराय काले खां में पहला ऐसा पार्क बनाया था. इस पार्क को लोहे के कबाड़ से बनाया गया था.
इसके बाद आईटीओ पर शहीदी पार्क, करोल बाग में हेरिटेज पार्क और पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क बनाए गए.
एमसीडी की ओर से बनाए गए पार्कों में टिकट का सिस्टम होता है. इन फार्कों में फैंसी लाइटें और फव्वारें लगी होती हैं. हालांकि, डीडीए की ओर से विकसित किया जा रहा यह पार्क खंडहरों की हेरिटेज को प्रदर्शित करने पर केंद्रित होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली स्कूल फीस बिल को मिली मंजूरी, अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, रूल्स तोड़े तो...
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया
इस योजना को लेकर सलाहकार को 30 दिनों के अंदर फिजिबिलिटी रिपोर्ट जमा करना होगा. इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
aajtak.in